फल विक्रेता से झोला छीन कर भाग रहा कोढ़ा गैंग का सरगना गिरफ्तार।
दरभंगा: बहेड़ा थाना क्षेत्र के मकरामपुर निवासी एक फल विक्रेता से झोला छीन कर भाग रहे कोढ़ा गैंग के सरगना को पुलिस ने धर दबोचा है। जिसे कटिहार जिले के रतवारा थाना के रतवारा निवासी अजीत यादव के पुत्र अनुज यादव के रूप में पुलिस ने पहचान की है। इसके पास से डिक्की तोड़ने की एक मास्टर चाबी भी मिली है। उस पर कई संगीन अपराध का मामला विभिन्न थानों में दर्ज है।

बहेड़ा थाने पर बुधवार को बेनीपुर के डीएसपी डॉ. कुमार सुमित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में घटना के संबंध में बताया यह बदमाश मकरामपुर के एक फल विक्रेता से झोला छीन कर भाग रहा था जिसे पुलिस ने धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास से एक मास्टर चाबी, एक झोला तथा एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है। इसने मोटर साइकिल चोरी करने की भी बात स्वीकार की है। इसके विरुद्ध कटिहार जिला के रतवारा थाना में कई अपराधिक मामला दर्ज है जिसका सत्यापन किया गया है। यह कोढ़ा गैंग का सरगना है। मौके पर बहेड़ा एसएचओ राज कपूर कुशवाहा, दारोगा अंजना कुमारी, जमादार धननजय सिंह, डीएसपी रीडर अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे।
जिलाधिकारी की पहल पर आम लोगों के लिए राजस्व कर्मचारियों का संपर्क नंबर हुआ जारी।
दरभंगा: जिलाधिकारी सह समाहर्ता राजीव रौशन ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान आम लोगों से कर्मचारियो…