Home Featured दरभंगा में ठंड के बढ़ते प्रकोप के कारण बढ़ाई गई सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों की छुट्टी।
January 16, 2024

दरभंगा में ठंड के बढ़ते प्रकोप के कारण बढ़ाई गई सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों की छुट्टी।

दरभंगा: दरभंगा में ठंड एवं शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है। इसी को देखते हुए जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में कक्षा आठ तक के शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक का आदेश जिलाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी द्वारा दिया गया था।

Advertisement

ठंड के प्रकोप में बढ़ोतरी को देखते हुए कक्षा आठ तक की छुट्टियों में संशोधन किया गया है। नये आदेश में अब 17 जनवरी से 21 जनवरी तक छुट्टियों को बढ़ाया गया है। सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में कक्षा आठ तक के शैक्षणिक गतिविधियों पर रोक लगा दी गयी है।

Advertisement

दरभंगा के जिलाधिकारी सह जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कक्षा नौ एवं ऊपर की कक्षाओं का संचालन पर्याप्त सावधानी के साथ जारी रहेगा। साथ ही बोर्ड परीक्षा केलिए संचालित की जा रही विशेष कक्षाओं को इस आदेश से मुक्त रखा गया है।

Share

Check Also

वीणा वाटिका के निर्माण में सुरक्षा, सुविधा और सुंदरता तीनों क्षेत्र को प्राथमिकता : केके ठाकुर।

दरभंगा: दिल्ली मोड़ स्थित उत्तर बिहार के सबसे बड़े निर्माणाधीन टाउनशिप वीणा वाटिका में केक…