Home Featured मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा दो वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा हेतु आयोजित होगा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट।
March 1, 2024

मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा दो वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा हेतु आयोजित होगा कॉमन एंट्रेंस टेस्ट।

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा को लगातार पांचवीं बार दो वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा के आयोजन का दायित्व मिला है। इस संदर्भ में बिहार राज्य के राज्यपाल सह कुलाधिपति के प्रधान सचिव ने आज पत्र निर्गत कर विश्वविद्यालय को सूचित किया है। ज्ञातव्य है कि 2020 से लगातार मिथिला विश्वविद्यालय 2 वर्षीय एवं 4 वर्षीय बीएड प्रवेश हेतु राज्य स्तर पर कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सफलतापूर्वक आयोजन करता रहा है।

2 वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजन के लिए लगातार ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा को नोडल विश्वविद्यालय बनाने के लिए कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी तथा कुलसचिव डॉ अजय कुमार पंडित ने महामहिम कुलाधिपति के प्रति आभार व्यक्त किया।

Advertisement
Share

Check Also

डीएम-एसएसपी ने किया मंडल कारा का औचक निरीक्षण।

देखिए वीडियो भी   दरभंगा: अक्सर जेल से अपराधियों द्वारा फोन कॉल करके अपना धंधा चलाने आदि क…