उपभोक्ताओं को अधिकार प्राप्त करने के लिए अपनी बात सक्षम पदाधिकारी के पास रखना जरूरी: अजीत कुमार।
दरभंगा: उपभोक्ताओं को अधिकार प्राप्त करने के लिए अपनी बात को उचित ढंग सक्षम पदाधिकारी के पास रखना जरूरी है। अधिकार के साथ-साथ आपका कर्तव्य भी अगर इसमें शामिल हो जाए तो उपभोक्ता अधिकार कानून का मतलब सार्थक हो जाए।
विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर पर 15 मार्च को सिंघवारा प्रखंड के लालपुर चौक पर आयोजित ग्राहक जागरूकता कार्यक्रम में यह बातें जिला इकाई अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के सचिव अजीत कुमार ने कहीं। कार्यक्रम में जिला संगठन मंत्री जितेंद्र शाह भानू ने उपभोक्ताओं को अपनी शिकायतों को करने के तरीके बताएं और उसकी प्राप्ति रसीद लेने के लिए जानकारी दिया। इस मौके पर उपस्थित विद्युत उपभोक्ताओं ने अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के बारे में विस्तार से बताया और हो रही दिक्कत के निदान के उपाय करने की का आग्रह किया।
इसी क्रम में मनोहर कुमार झा के विद्युत विच्छेदन और प्राथमिक के मामले में जूनियर इंजीनियर प्रमोद कुमार सिंह से मोबाइल पर वार्ता की और इसके निदान के लिए आग्रह किया। उनके आश्वासन पर करीब एक सप्ताह से चल रहा सत्याग्रह आंदोलन मनोहर झा का जूस पिलाकर समाप्त कराया गया। इस मौके पर सुरेंद्र पासवान ,अली मोहम्मद, धीरज कुमार ,बैद्यनाथ भगत ,राजेश कुमार झा ,चंदन कुमार ने भी विद्युत शिकायतों से जुड़ी अपनी बातें रखी । इसका उचित समाधान करवाने के प्रयास का आश्वासन उन्हें दिया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रखंड सचिव वीरेंद्र भगत ने किया। कार्यक्रम में दरभंगा इकाई के पदाधिकारी मनीष कुमार, संजय श्रीवास्तव,गिरींद्र मोहन चौधरी भी मौजूद थे।
जिलाधिकारी के आदेश पर बढ़ाई गई आठवीं तक की छुट्टी।
दरभंगा: जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में जारी है, जिस…