Home Featured समाज मे उन्नति और शांति का मार्ग प्रशस्त करता है धार्मिक अनुष्ठान: सांसद।
4 weeks ago

समाज मे उन्नति और शांति का मार्ग प्रशस्त करता है धार्मिक अनुष्ठान: सांसद।

दरभंगा: सांसद डॉ. गोपालजी ठाकुर ने बेनीपुर नगर परिषद क्षेत्र के मनोकामना सिद्ध हनुमान मंदिर धेरुख धाम में मिथिला मंडल महामंडेलश्वर, धेरूख श्री महंथ अवध किशोर दास जी महाराज की ओर से आयोजित श्री श्री 108 श्री सीताराम महायज्ञ एवं धार्मिक व सांस्कृतिक आयोजन का मंत्रोच्चार के साथ विधिवत शुभारंभ किया। सांसद डॉ. ठाकुर ने कहा कि मिथिला की यह पावन क्षेत्र आदिकाल काल से संत महात्माओं और दिव्य विभूतियों की भूमि रही है। उन्होंने कहा कि इस तरह का धार्मिक अनुष्ठान समाज में उन्नति और शांति का मार्ग प्रशस्त करता है। उन्होंने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन से विश्व का कल्याण होता है और मानव जाति का उद्धार होता है।

Advertisement

धार्मिक शास्त्रों में मान्यता है कि हवन में डाली गई सामग्रियां वातावरण को शुद्ध करती हैं और सकारात्मक ऊर्जा के संचार को बढ़ाने के साथ साथ नकारात्मक ऊर्जा का नाश करती है। उन्होंने कहा कि हवन करते समय देवी-देवताओं के मंत्रों का जाप किया जाता है, जिससे वातावरण में नई ऊर्जा का सृजन होता है और मन-मस्तिष्क व विचार पूरी तरह से शुद्ध हो जाता है। सांसद ने कहा कि प्राचीन काल से ही देश की सनातन संस्कृति में सुख-सौभाग्य के लिए हवन-यज्ञ की परंपरा रही है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक अनुष्ठानों से समाज का वातावरण भक्तिमय व शुद्ध हो जाता है और गांव व समाज के कल्याण हेतु लोगों को शक्ति मिलती है।

Advertisement
Share

Check Also

जेईई मेंस के रिजल्ट में एकबार फिर सर्वश्रेष्ठ रहा ओमेगा का प्रदर्शन, संस्कृति को मिला 232वां रैंक।

देखिये वीडियो भी दरभंगा: मिर्जापुर स्थित शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर के बच्चों ने जेई…