Home Featured देवरा बंधौली में अभियुक्तों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार।
May 28, 2024

देवरा बंधौली में अभियुक्तों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार।

दरभंगा: मधुबनी लोकसभा में 20 मई को मतदान के दिन दरभंगा के जाले विधानसभा में हुए फर्जी मतदान के दौरान चार लोगों की गिरफ्तारी के बाद जाले थाना पर धावा बोल फ़र्ज़ी मतदान में पुलिस हिरासत में लिए गए तीन महिला सहित एक युवक को भीड़ द्वारा जबरन छुड़ा कर ले जाने का मामले में पुलिस ने कारवाई तेज करते हुए 23 लोगो के घरों पर इश्तेहार चिपकाया किया है। इस मामले में पहले ही दरभंगा पुलिस ने कारवाई करते हुए चार लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

Advertisement

वहीं नगर पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने इस बात की पुष्टि कर कहा कि जाले थाना अंतर्गत फर्जी वोटिंग मामले में न्यायालय से वारंट का प्रार्थना किया था। इसके अतिरिक्त कल हम लोगों को इश्तेहार चिपकाने का अनुमति मिला था। उसी आदेश के आलोक में हमलोगों ने जाले थाना अंतर्गत देउरा बंधौली गांव में 23 लोगों के घरों पर इस्तेहार चिपकाया गया है। ताकि फरार लोग पुलिस के समक्ष उपस्थित हो सके। वही उन्होंने कहा इस मामले में आगे की कारवाई की जा रही है।

Share

Check Also

एम्स निर्माण को स्वीकृति मिलने पर सांसद ने व्यक्त किया हर्ष, कहा – आठ करोड़ मिथिलावासी होंगे लाभान्वित।

दरभंगा: एम्स निर्माण का जल्द शुरू होने के लिए केंद्रीय टेक्निकल टीम के निरीक्षण रिपोर्ट के…