Home Featured अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी से लूटे नगद एवं लाखों के जेवरात।
3 weeks ago

अपराधियों ने स्वर्ण व्यवसायी से लूटे नगद एवं लाखों के जेवरात।

दरभंगा: जिले में लूटपाट की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। पुलिस मामले का उदभेदन करने में तत्परता नहीं दिखा पा रही है। इसी क्रम में लूट की और घटना जिले के विशनपुर थाना क्षेत्र से सामने आयी है।

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिशनपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव में शुक्रवार की शाम करीब सात बजे बाइक सवार दो अपराधियों ने विजय ज्वेलर्स के मालिक रमेश साह के ससुर से पिस्टल के बल पर लूटपाट की।

Advertisement

अपराधियों ने उनसे 32 हजार रुपये नकद, करीब 75 ग्राम सोना, आठ किलो चांदी के आभूषण और मोबाइल लूट लिया। जेवरात देने में आनाकानी करने पर अपराधियों ने उनके साथ मारपीट भी की। इस घटना को बगल से जा रही कुछ महिलाओं ने देखा। हल्ला करने पर लुटेरे भाग निकले।

Advertisement

बताया जाता है कि उपेंद्र साह रोज की तरह दुकान बंद कर अपने घर बघला जा रहे थे। रास्ते में घात लगाए लुटेरे ने घटना को अंजाम दिया। घटनास्थल विशनपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर-भरौल ग्रामीण सड़क के बीच बताया जाता है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। अगल-बगल में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।

Share

Check Also

निर्धारित अवधि में दायर वादों का सार्थक निराकरण करें सभी लोक प्राधिकार: डीएम।

दरभंगा: दरभंगा के डीएम राजीव रौशन ने सभी लोक प्राधिकार को पत्र निर्गत किया है। इसमें उन्हो…