Home Featured बिजली विभाग की लापरवाही ने ले ली युवक की जान, बारिश के दौरान हुई घटना।
3 weeks ago

बिजली विभाग की लापरवाही ने ले ली युवक की जान, बारिश के दौरान हुई घटना।

देखिये वीडियो भी

दरभंगा: शनिवार की देर रात हुई झमाझम बारिश ने जहां लोगों को तपती गर्मी से राहत पहुंचाया, वहीं इस दौरान सामने आयी बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक युवक की जान चली गयी। इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा, जिसे शांत करने में पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।

Advertisement

प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शहर के लहेरियासराय थानाक्षेत्र के वार्ड 31 अंतर्गत भिगो मुहल्ले की है। देर रात हुई बारिश के बाद मुहल्ले की सड़क पर पानी जमा हो गया। वहीं सड़क किनारे बिजली का पोल था, जिसमे करेंट प्रवाहित हो रहा था। इस करेंट के संपर्क में आने के कारण एक युवक की मौत हो गयी। युवक की पहचान मधुबनी जिले के रमीज राजा के रूप में हुई। वह स्थानीय भिगो मुहल्ले के एक लॉज में रहकर पढ़ाई करता था।

Advertisement

घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों में बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश देखा गया। सूचना पर स्थानीय लहेरियासराय थाना के अलावा अन्य थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची। लोगों के आक्रोश को देखते हुए सदर एसडीओ विकास कुमार एवं एसडीपीओ अमित कुमार भी मौके पर पहुंचे।

Advertisement

अधिकारियों के काफी समझाने बुझाने के बाद लोगो का आक्रोश शांत हुआ और शव को पोस्टमार्टम केलिए डीएमसीएच भेजा गया।

Share

Check Also

निर्धारित अवधि में दायर वादों का सार्थक निराकरण करें सभी लोक प्राधिकार: डीएम।

दरभंगा: दरभंगा के डीएम राजीव रौशन ने सभी लोक प्राधिकार को पत्र निर्गत किया है। इसमें उन्हो…