बिजली विभाग की लापरवाही ने ले ली युवक की जान, बारिश के दौरान हुई घटना।
देखिये वीडियो भी
दरभंगा: शनिवार की देर रात हुई झमाझम बारिश ने जहां लोगों को तपती गर्मी से राहत पहुंचाया, वहीं इस दौरान सामने आयी बिजली विभाग की लापरवाही के कारण एक युवक की जान चली गयी। इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा, जिसे शांत करने में पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना शहर के लहेरियासराय थानाक्षेत्र के वार्ड 31 अंतर्गत भिगो मुहल्ले की है। देर रात हुई बारिश के बाद मुहल्ले की सड़क पर पानी जमा हो गया। वहीं सड़क किनारे बिजली का पोल था, जिसमे करेंट प्रवाहित हो रहा था। इस करेंट के संपर्क में आने के कारण एक युवक की मौत हो गयी। युवक की पहचान मधुबनी जिले के रमीज राजा के रूप में हुई। वह स्थानीय भिगो मुहल्ले के एक लॉज में रहकर पढ़ाई करता था।
घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों में बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश देखा गया। सूचना पर स्थानीय लहेरियासराय थाना के अलावा अन्य थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंची। लोगों के आक्रोश को देखते हुए सदर एसडीओ विकास कुमार एवं एसडीपीओ अमित कुमार भी मौके पर पहुंचे।
अधिकारियों के काफी समझाने बुझाने के बाद लोगो का आक्रोश शांत हुआ और शव को पोस्टमार्टम केलिए डीएमसीएच भेजा गया।
जिलाधिकारी के आदेश पर बढ़ाई गई आठवीं तक की छुट्टी।
दरभंगा: जिले में ठंड का मौसम और कम तापमान विशेष रूप से सुबह और शाम के समय में जारी है, जिस…