Home Featured बांस लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत।
3 weeks ago

बांस लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से युवक की मौत।

दरभंगा: रविवार को जिले के जमालपुर थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि थानाक्षेत्र के अमृतनगर पश्चिमी कोसी तटबंध पर तेज रफ्तार से आ रही बांस से लदी एक ट्रैक्टर ने युवक को अपने चपेट मे लिया। इस कारण युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

Advertisement

मृतक की पहचान अमृतनगर निवासी नीतीश कुमार यादव के रूप में हुई है। वह किरतपुर में पैथोलॉजी लैब में काम करता था। शाम को वह किरतपुर से अपने घर अमृतनगर जाने के लिए निकला था। इसी दौरान दुर्घटना का शिकार हो गया।

Advertisement

घटना के बाद स्थानीय लोगो ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने घर वालों को घटना की जानकारी दी।

पुलिस ने घटनास्थल पर कागजी प्रक्रिया पूरी कर लाश को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया।

Advertisement

मौके से पुलिस ने बास लदे ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले गयी। समाचार सम्प्रेषण तक मृतक के परिवार के ओर से थाना में कोई आवेदन नही दिया गया था। मौके पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि आवेदन मिलने पर अग्रतर करवाई की जाएगी।

Share

Check Also

निर्धारित अवधि में दायर वादों का सार्थक निराकरण करें सभी लोक प्राधिकार: डीएम।

दरभंगा: दरभंगा के डीएम राजीव रौशन ने सभी लोक प्राधिकार को पत्र निर्गत किया है। इसमें उन्हो…