Home Featured सड़क के नीचे गड्ढे में गिरी कार, बाल बाल बचे सभी सवार।
3 weeks ago

सड़क के नीचे गड्ढे में गिरी कार, बाल बाल बचे सभी सवार।

दरभंगा: जिले के तारडीह प्रखंड क्षेत्र के उजान-घनश्यामपुर मुख्य सड़क के ककोढ़ा रहिटोला के पास गत एक जून की रात एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगभग छह-सात फीट नीचे गड्डे में गिर गई। हालांकि इस घटना में कार में सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए।

Advertisement

रविवार की सुबह इस हादसे की सूचना मिलते ही वहां आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची सकतपुर थाने की पुलिस ने गाड़ी को अपने कब्जे में ले लिया। गाड़ी नम्बर सर्च करने पर इसी थाना क्षेत्र के उजान निवासी संतोष कुमार झा की बतायी गयी। पुलिस अग्रेतर कार्रवाई कर ही रही थी कि गाड़ी मालिक मौके पर पहुंचे और हादसे की जानकारी दी।

Advertisement

गाड़ी मालिक संतोष ने बताया कि वह अपनी ससुराल जयदेवपट्टी से घर आ रहा था कि ककोढ़ा रहिटोला के पास अचानक आयी आंधी-बारिश के कारण कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्डे में गिर गई।

Advertisement

बयान के बाद क्रेन लाकर गाड़ी को गड्डे से बाहर निकाला गया। गाड़ी की दुर्घटना को लेकर पुलिस फिलहाल जांच कर रही है।

Share

Check Also

निर्धारित अवधि में दायर वादों का सार्थक निराकरण करें सभी लोक प्राधिकार: डीएम।

दरभंगा: दरभंगा के डीएम राजीव रौशन ने सभी लोक प्राधिकार को पत्र निर्गत किया है। इसमें उन्हो…