Home Featured हीटवेव के कारण सभी स्कूल बंद, बच्चों के साथ शिक्षकों को भी मिली छुट्टी।
June 10, 2024

हीटवेव के कारण सभी स्कूल बंद, बच्चों के साथ शिक्षकों को भी मिली छुट्टी।

दरभंगा: भीषण गर्मी और हिटवेव के कहर को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों को 15 जून तक बंद रखने का आदेश शिक्षा विभाग की ओर से जारी किया गया है।

Advertisement

दअरसल, 8 जून तक की छुट्टी के बाद सोमवार को विद्यालय खुले। पर गर्मी और हीटवेव का कहर जारी रहा। मौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट के मुताबिक भी फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग की इसी चेतावनी को देखते हुए सरकार ने सभी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। सोमवार को सभी स्कूल खुले थे। शाम को बिहार शिक्षा विभाग ने स्कूलों की छुट्टी का ऐलान कर दिया।

Advertisement

राज्य के सभी सरकारी स्कूलों को आगामी 15 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट को देखते हुए शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है। इस दौरान स्कूलों में शिक्षकों की भी छुट्टी रहेगी। शिक्षा विभाग के आदेश से बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों को भी राहत मिली है। बता दें, इस आदेश से पहले छुट्टी में भी शिक्षकों के स्कूल जाना पड़ रहा था।

Share

Check Also

एम्स निर्माण को स्वीकृति मिलने पर सांसद ने व्यक्त किया हर्ष, कहा – आठ करोड़ मिथिलावासी होंगे लाभान्वित।

दरभंगा: एम्स निर्माण का जल्द शुरू होने के लिए केंद्रीय टेक्निकल टीम के निरीक्षण रिपोर्ट के…