Home Featured हीटवेव के कारण सभी स्कूल बंद, बच्चों के साथ शिक्षकों को भी मिली छुट्टी।
2 weeks ago

हीटवेव के कारण सभी स्कूल बंद, बच्चों के साथ शिक्षकों को भी मिली छुट्टी।

दरभंगा: भीषण गर्मी और हिटवेव के कहर को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों को 15 जून तक बंद रखने का आदेश शिक्षा विभाग की ओर से जारी किया गया है।

Advertisement

दअरसल, 8 जून तक की छुट्टी के बाद सोमवार को विद्यालय खुले। पर गर्मी और हीटवेव का कहर जारी रहा। मौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट के मुताबिक भी फिलहाल गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग की इसी चेतावनी को देखते हुए सरकार ने सभी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। सोमवार को सभी स्कूल खुले थे। शाम को बिहार शिक्षा विभाग ने स्कूलों की छुट्टी का ऐलान कर दिया।

Advertisement

राज्य के सभी सरकारी स्कूलों को आगामी 15 जून तक के लिए बंद कर दिया गया है। मौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट को देखते हुए शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है। इस दौरान स्कूलों में शिक्षकों की भी छुट्टी रहेगी। शिक्षा विभाग के आदेश से बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों को भी राहत मिली है। बता दें, इस आदेश से पहले छुट्टी में भी शिक्षकों के स्कूल जाना पड़ रहा था।

Share

Check Also

निर्धारित अवधि में दायर वादों का सार्थक निराकरण करें सभी लोक प्राधिकार: डीएम।

दरभंगा: दरभंगा के डीएम राजीव रौशन ने सभी लोक प्राधिकार को पत्र निर्गत किया है। इसमें उन्हो…