थाना में घुसकर पुलिस से दुर्व्यवहार मामले में दो के विरुद्ध एफआईआर।
दरभंगा: बिरौल थाना परिसर में घुसकर पुलिस के साथ दुर्व्यवहार करना साहो गांव के दो युवकों को महंगा पड़ गया। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपर थानाध्यक्ष सुभाष चंद्र मंडल ने बताया साहो गांव के आलमगीर खां के दो पुत्र मो. सद्दाम हुसैन खां एवं मो. मुशाहिद खां एक केस के सिलसिले में पूछताछ के दौरान पुलिस के साथ उलझ गए। दोनों भाइयों ने पुलिस के सामने अमर्यादित भाषा बोलना शुरू कर दिया। इस मामले में पुलिस ने दोनों युवक के विरुद्ध बिरौल थाना में कांड संख्या- 314/24 दर्ज कर लिया और हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मालूम हो कि थाना क्षेत्र के तरवारा गांव के रिश्तेदार जमी अहमद खां ने दोनों युवक के विरुद्ध बिरौल थाने में आवेदन दिया था। जिस संबंध में जानकारी लेने दोनों भाई थाना पहुंचे थे। जानकारी नही मिलने पर पुलिस से उलझ गए और जमकर बबाल मचाया शुरू कर दिया। पुलिस के समझाने के बावजूद नहीं माने तो दोनों युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इसके बाद इसकी जानकारी डीएसपी को दी गयी। डीएसपी ने दोनों युवकों से पूछताछ की। इसके बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। इस संबंध में डीएसपी मनीष चंद चौधरी ने बताया कि दोनों को जेल भेजा जाएगा।
विश्वविद्यालय परिसर में महिला गार्ड और छात्र नेता के बीच हुई भिड़ंत, आरोपी छात्र नेता गिरफ्तार।
देखिए वीडियो भी दरभंगा: दरभंगा का ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय इनदिनों अपने शैक्षणिक…