Home Featured दरभंगा एम्स के लिए भूमि अधिग्रहण की मांग को लेकर एमवीएस ने किया धरना प्रदर्शन।
August 6, 2024

दरभंगा एम्स के लिए भूमि अधिग्रहण की मांग को लेकर एमवीएस ने किया धरना प्रदर्शन।

 दरभंगा: मिथिला विकास संघ के तत्वावधान में दरभंगा एम्स के लिए भूमि अधिग्रहण सहित अन्य मांगों को लेकर आयुक्त कार्यालय के समक्ष धरना दिया गया। सुजीत कुमार आचार्य के नेतृत्व में दिए गए धरना में दरभंगा एम्स हेतु भूमि अधिग्रहण कर शीध्र हस्तांतरित करने ,पटना उच्च न्यायालय के बेंच का दरभंगा में स्थापना करने, सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल को अविलम्ब चालू करने, सरकारी घोषणा के अनुरूप डी. एम. सी.एच का विस्तार करना आदि शामिल है। इस मौके पर श्री आचार्य ने कहा कि एम्स के नाम पर सरकार में बैठे लोग जनता को गुमराह कर रहे है, एक तरफ तो वे कहते है कि साल के अंत तक निर्माण कार्य प्रारम्भ हो जाएगा, लेकिन अभी तक भूमि अधिग्रहण का कार्य भी अधूरा है। वहीं उदय शंकर मिश्रा ने कहा कि सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में पड़े उपकरण बिना उपयोग के खराब हो रहे है, लेकिन अभी तक उस अस्पताल को चालू नहीं किया जा सका। सीपीआई के जिला सचिव नारायणजी झा ने संघ की मांगो समर्थन करते हुए कहा कि दरभंगा में उच्च न्यायालाय की बेंच सुलभ न्याय की जरुरत है। इस मौके पर मो. सगीर नज्म गुड्डू, मुखिया महासंघ के राजीव चौधरी, साहित्यकार चंद्रेश, विजय शंकर झा, मिथिलेश कुमार यादव, वरुण कुमार झा, कमलेश उपाध्याय, कामोद चौधरी, दीपक सिंह “ज्योति “रौशन झा, शैलेन्द्र कश्यप, विश्वनाथ मिश्रा, शरद सिंह, शशि रंजन सिंह, कमलेश उपाध्याय, श्याम झा, मिथिलेश यादव, धीरेन्द्र बादल आदि प्रमुख थे। धरना की अध्यक्षता बिप्लव कुमार चौधरी ने किया।

Advertisement
Share

Check Also

निर्मला सीतारमण के कार्यक्रम को लेकर बदला ट्रैफिक रूट, पार्किंग स्थल का हुआ चयन।

दरभंगा:  शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की कार्यक्रम   विश्वविद्यालय थाना क्षेत्…