बहादुरपुर नॉर्थ में लगाया गया स्मार्ट मीटर, मना करने वाले उपभोक्ताओं का कटेगा कनेक्शन।
दरभंगा: जिले में बिजली का स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य तेजी से जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को बहादुरपुर नॉर्थ में बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की शुरुआत विभाग जेई गौरव कुमार व जेएमएम रोहित कुमार सिंह की मौजूदगी में की गई। बता दें कि जिले के शहरी इलाके में पहले से स्मार्ट मीटर लगाया जा चुका है । अभियान के प्रथम दिन ही बहादुरपुर नॉर्थ के उपभोक्ताओं ने उत्साह दिखाया। इस दौरान विभाग की ओर से करीब सौ से अधिक घरों एवं दुकानों में प्रीपेड मीटर इंस्टालेशन का कार्य किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए विभाग के जेई गौरव कुमार ने बताया कि क्षेत्र में प्रीपेड मीटर लग जाने से बिजली बिल में गड़बड़ी होने की शिकायत पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। साथ ही उपभोक्ताओं को दैनिक रूप से हो रहे बिजली खपत की जानकारी भी प्राप्त होती रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील किया कि जिले को स्मार्ट प्रीपेड मीटर युक्त जिला घोषित करने में सहयोग करें। अगर किसी उपभोक्ता की ओर से व्यवधान उत्पन्न किया जाता है, तो वैसे उपभोक्ताओं का विद्युत् कनेक्शन चौबीस घंटे में काटने का कार्य किया जाएगा। मौके पर हाईप्रिंट के पर्यवेक्षक राहुल कुमार सिंह, कार्यपालक सहायक मोहम्मद अमरुल एवं विभाग के अन्य कर्मी भी मौजूद रहे।
निर्मला सीतारमण के कार्यक्रम को लेकर बदला ट्रैफिक रूट, पार्किंग स्थल का हुआ चयन।
दरभंगा: शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की कार्यक्रम विश्वविद्यालय थाना क्षेत्…