Home Featured बहादुरपुर नॉर्थ में लगाया गया स्मार्ट मीटर, मना करने वाले उपभोक्ताओं का कटेगा कनेक्शन।
August 8, 2024

बहादुरपुर नॉर्थ में लगाया गया स्मार्ट मीटर, मना करने वाले उपभोक्ताओं का कटेगा कनेक्शन।

दरभंगा: जिले में बिजली का स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य तेजी से जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को बहादुरपुर नॉर्थ में बिजली विभाग द्वारा स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की शुरुआत की गई। कार्यक्रम की शुरुआत विभाग जेई गौरव कुमार व जेएमएम रोहित कुमार सिंह की मौजूदगी में की गई। बता दें कि जिले के शहरी इलाके में पहले से स्मार्ट मीटर लगाया जा चुका है । अभियान के प्रथम दिन ही बहादुरपुर नॉर्थ के उपभोक्ताओं ने उत्साह दिखाया। इस दौरान विभाग की ओर से करीब सौ से अधिक घरों एवं दुकानों में प्रीपेड मीटर इंस्टालेशन का कार्य किया गया।

Advertisement

इस संबंध में जानकारी देते हुए विभाग के जेई गौरव कुमार ने बताया कि क्षेत्र में प्रीपेड मीटर लग जाने से बिजली बिल में गड़बड़ी होने की शिकायत पूरी तरह से खत्म हो जाएगी। साथ ही उपभोक्ताओं को दैनिक रूप से हो रहे बिजली खपत की जानकारी भी प्राप्त होती रहेगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील किया कि जिले को स्मार्ट प्रीपेड मीटर युक्त जिला घोषित करने में सहयोग करें। अगर किसी उपभोक्ता की ओर से व्यवधान उत्पन्न किया जाता है, तो वैसे उपभोक्ताओं का विद्युत् कनेक्शन चौबीस घंटे में काटने का कार्य किया जाएगा। मौके पर हाईप्रिंट के पर्यवेक्षक राहुल कुमार सिंह, कार्यपालक सहायक मोहम्मद अमरुल एवं विभाग के अन्य कर्मी भी मौजूद रहे।

Advertisement
Share

Check Also

वीणा वाटिका के निर्माण में सुरक्षा, सुविधा और सुंदरता तीनों क्षेत्र को प्राथमिकता : केके ठाकुर।

दरभंगा: दिल्ली मोड़ स्थित उत्तर बिहार के सबसे बड़े निर्माणाधीन टाउनशिप वीणा वाटिका में केक…