Home Featured स्मार्ट मीटर के मुद्दे पर पंचायत समिति की बैठक की बैठक में जमकर हुआ हंगामा।
3 weeks ago

स्मार्ट मीटर के मुद्दे पर पंचायत समिति की बैठक की बैठक में जमकर हुआ हंगामा।

दरभंगा: केवटी प्रखंड मुख्यालय स्थित मंगलवार को सभागार में प्रखंड प्रमुख जीवछी देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई। बैठक में स्थानीय विधायक डॉ मुरारी मोहन झा ने पूरा समय देकर सदन की कार्यवाही को देखा और कई मुद्दे पर अपनी राय दिया और स्पष्टीकरण पूछे जाने का निर्देश दिया। सदन के सदस्यों ने भी विधायक का बैठक में आने के लिए उनका स्वागत किया और धन्यवाद ज्ञापन किया। बैठक के कुल 16 एजेंडे तय किए गए थे। लेकिन सदन का सर्वाधिक समय बिजली विभाग के जेई कमलेश कुमार की मनमानी, स्मार्ट मीटर, जनप्रतिनिधियों एवं आम लोगों पर जेई के द्वारा मुकदमा दर्ज कराना और बिजली की कम आपूर्ति की बहस में बीत गया। सदन ने सर्वसम्मति से बिजली विभाग के जेई को केवटी से हटाए जाने की मांग को पारित किया। विभिन्न विभागों के कुल 12 अधिकारी के बैठक से अनुपस्थित रहने पर विधायक डॉ झा ने नाराजगी प्रकट किया। कहा कि पंचायत समिति की बैठक में विधायक के पहुंचने की सूचना के बावजूद इतनी संख्या में अधिकारी अनुपस्थित हैं। यह गलत है। इन अधिकारियों के सदन से अनुपस्थित रहने के कारण एजेंडे की कई बिंदुओं पर चर्चा नहीं हो सकी।

Advertisement

विधायक ने बीडीओ रुखसार सह कार्यपालक अधिकारी के अनुपस्थित पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछने और पंचायत समिति की अगली बैठक में अपना प्रतिवेदन लेकर आने का निर्देश दिया। छाछा पचाढ़ी पंचायत की मुखिया चंदा कुमारी ने 2019 में पंचायत से आए मुख्यमंत्री आवास योजना के आवेदनों पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर नाराजगी जतायी । उन्होंने पंचायत के एक प्राथमिक विद्यालय में एक कमरे में दो वर्ग के बच्चों को बैठाए जाने की चर्चा करते हुए कहा कि जहां विद्यालयों में कमरों का अभाव है, बनाया जाए। पैगम्बरपुर पंचायत की मुखिया नौशाबा परवीन, बरिऔल के मुखिया मो महताब, पंचायत समिति सदस्य जगदीर यादव ने प्रखंड के सभी 26 पंचायतों के खराब चापाकलों, हर घर नल जल योजना और स्टेट बोर्डिंग को शीघ्र चालू करवाने की मांग उठाई। पंचायत समिति सदस्य वसीम आरा ने बेहटा कब्रिस्तान की घेराबंदी और बिजली विभाग की मनमानी पर रोक लगाए जाने की मांग की।

Advertisement
Share

Check Also

विश्वविद्यालय परिसर में महिला गार्ड और छात्र नेता के बीच हुई भिड़ंत, आरोपी छात्र नेता गिरफ्तार।

दरभंगा: दरभंगा का ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय इनदिनों अपने शैक्षणिक गतिविधियों केलिए …