Home Featured डीलर एसोसिएशन ने 13 सूत्री मांगों के समर्थन में किया धरना प्रदर्शन।
July 6, 2019

डीलर एसोसिएशन ने 13 सूत्री मांगों के समर्थन में किया धरना प्रदर्शन।

दरभंगा:बिहार राज्य फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के बैनर तले शनिवार को जन वितरण प्रणाली बिक्रेताओं ने तेरह सूत्री मांगों के समर्थन में समाहरणालय स्थित धरनास्थल पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया।धरना प्रदर्शन का नेतृत्व एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष व महामंत्री एवं प्रदेश संगठन मंत्री दरभंगा जिला अध्यक्ष विनोदानंद झा,जिला महामंत्री राजीब कुमार चौधरी व अन्य ने किया।धरना को सम्बोधित करते हुए अध्यक्ष विनोदानंद झा ने कहा कि सभी पीडीएस विक्रेताओं को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देते हुए विक्रेताओं को संगठित मजदूर नियमावली के तहत जीवन बीमा सुरक्षा गारंटी दिया जाए।सभी पीडीएस विक्रेताओं को न्यूनतम मासिक वेतन निर्धारित किया जाए तथा सरकारी कर्मियों के भाँति साप्ताहिक अवकाश सहित निर्धारित राजयकीय अवकाश दिया जाए।उन्होंने कहा कि खाद आपूर्ति अधिनियम के तहत सरकारी दुकान का निर्माण किया जाए अथवा निजी दुकान का किराया निर्धारित किया जाए।गोदाम से सही समय ,सही वजन गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न की आपूर्ति की जाए।डोर स्टेप डिलेवरी के तहत राशन ,किराशन,चीनी आदि सामग्री दुकान तक सुरक्षित पहुचाया जाए।देश में एक समान कमीशन दिल्ली सरकार की तरह 200 रुपये प्रति क्विंटल कमीशन बिहार में भी दिया जाए।डीलर के मरने के बाद अनुकम्पा का अधिकार सुरक्षित रखा जाए।सरकारी नियमानुसार सभी डीलरों को 60 वर्ष बाद पेंशन का लाभ दिया जाए।आवश्यकता अनुसार कम से कम दर पर बैंक से लोन लेने की सुविधा का सरलीकरण किया जाए।एफसीआई ,बीएफएफसी में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए।राज्यकीय अफसर शाही, जनप्रतिनिधियों, ठेकेदारों की दादागिरी पर अंकुश लगाई जाए।धरना को सम्बोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष रामबाबू पासवान ने कहा कि हमारी सभी मांगे जायज है और सरकार इन सभी मांगो को पूरा करें।महासचिव राजीव कुमार चौधरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आज डीलरों को दुकान चलाना मुश्किल हो गया है।मौके पर देवन रजक राष्ट्रीय महामंत्री,वरुण सिंह कार्यकारी अध्यक्ष ,मो० असलम प्रदेश अध्यक्ष ,मिथलेश कुमार महामंत्री,कृष्ण कुमार सिंह महामंत्री,मनमोहन प्रसाद वरीय उपाध्यक्ष, देवेन्द्र सिंह प्रदेश सचिब ,सुशील झा जिला महामंत्री, धीरज कुमार ,संतोष मिश्रा,भागरथ पासवान,सीताराम मांझी, दुखहरन पासवान,अनुरुद्ध प्रसाद यादव, नूर आलम,वीरेंद्र सिंह,फतुरी राम,दिलीप कुमार,मतीन अंसारी, प्रमोद रजक,आलम गीर, योगेंद्र झा,रामाशीष यादव, रामरूप सदाई, भवेश कुमार भाष्कर ने भी धरना को सम्बोधित किया।मौके पर दरभंगा प्रखंड अध्यक्ष अमीरी यादव,बहेड़ी प्रखंड के सुशील कुमार झा,बेनीपुर से इजहार मंसूरी,घनश्याम पुर से रब्बानी, किरतपुर अमरनाथ झा,गोराबोराम से फूल झा,बिरौल से अग्रसेन आचार्य,कुशेश्वरस्थान पूर्वी से दुखहरन पासवान,कुशेश्वरस्थान से भागरथ पासवान,सिंघवारा से महादेव साह, जाले से वशी अहमद ,हायाघाट से पुण्या नंद ,केवटी से नन्हे,हनुमान नगर से सुधीर राम,बहादुरपुर से संतोष मिश्रा ,अलीनगर से गंगा प्रसाद यादव,मनीगाछी से मो० आलम,तारडीह से देव चन्द्र झा प्रखंड अध्यक्ष सहित सैकड़ों डीलर मौजूद थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…