Home Featured बाढ़ राहत कार्य में लापरवाही बरतने पर दो शिक्षक निलंबित।
July 16, 2019

बाढ़ राहत कार्य में लापरवाही बरतने पर दो शिक्षक निलंबित।

दरभंगा : बाढ़ आपदा राहत एवं बचाव कार्य में लापरवाही बरतने पर जिले के दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। इसमें मध्य विद्यालय, मोतीपुर एवं मध्य विद्यालय, गंगौली के प्रधानाचार्य शामिल है।

गौरतलब है कि दरभंगा जिला के 06 अंचलों में बाढ़ आ जाने के चलते प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों को निकट के सरकारी विद्यालयों में ठहराया गया है। बाढ पीड़ितों के भोजनादि की व्यवस्था उक्त विद्यालयों में सामुदायिक रसोई के माध्यम से की गई है। सामुदायिक रसोई के संचालन की जवाबदेही उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक को दी गई है।
जिलाधिकारी द्वारा चेतावनी जारी किया गया है कि बाढ़ आपदा राहत कार्य में किसी भी स्तर पर थोड़ी सी भी लापरवाही स्वीकार नही होगी। उन्होंने निर्देश दिया है कि बाढ़ प्रभावित अंचलों के सभी विद्यालय खुले रखें और उसमें सामुदायिक रसोई संचालित की जाए।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…