Home Featured लोहिया चरण सिंह कॉलेज में प्रेमचंद की 139वीं जंयती पर गोष्ठी का आयोजन।
July 31, 2019

लोहिया चरण सिंह कॉलेज में प्रेमचंद की 139वीं जंयती पर गोष्ठी का आयोजन।

देखिए विडियो भी।

[highlight txtcolor=”#dd3333″]देखिए विडियो भी 👆[/highlight]

दरभंगा : जिला के स्थानीय लोहीया चरण सिंह कॉलेज दरभंगा एवम् जसम के संयुक्त तत्वावधान में  के महान शिल्पी प्रेंमचंद की 139वीं जयंती पर प्रधानाचार्य डॉ0 शिव नारायण यादव एवम पूर्व प्रधानाचार्य डॉ0 रामावतार यादव की संयुक्त अध्यक्षता में” मौजूदा फासीवादी बर्बरता के बरक्स हमारी इंकलाबी प्रेरणा के स्रोत प्रेमचंद” विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।इस गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि जसम केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य सह समकालीन चुनौती के सम्पादक डॉ0 सुरेंद्र प्रसाद सुमन ने कहा कि” फासीवाद, फर्जी राष्ट्रवाद,सांस्कृतिक राष्ट्रवाद और झूठ के लवादा में शोषण और दमन का अभियान चलाता है। हमारे मुल्क में जो सत्ता प्रायोजित फासीवादी बर्बरता जारी है,वह भी फर्जी राष्ट्रवाद और झूठ पर आधारित है।प्रेमचंद ने अपने जमाने में जिस सामन्ती-ब्राह्मणवादी व्यवस्था को ध्वस्त कर नए शोषण मुक्त राष्ट्र का निर्माण करने के लिए आजीवन संघर्ष किया था,उनके इसी इंकलाबी मशाल को आगे बढाते हुए मौजूदा फासीवादी बर्बरता और उसके पोषक सत्ता को ध्वस्त कर नए शोषण मुक्त भारत का निर्माण किया जा सकता है”।वहीं विषय प्रवेश एवम् मंच संचालन करते हुए जसम जिला सचिव डॉ0 राम बाबू आर्य ने मौजूदा फासीवादी बर्बरता से निजात पाने के लिए प्रेमचंद की इंकलाबी मशाल को अनवरत जलाये रखने की बात कही।हिंदी उर्दू और गंगा यमुनी तहजीब के कद्दावर कथाकार के रूप में प्रेमचंद का नाम दर्ज है।शिक्षिका भारती रंजन अपनी एक कविता के माध्यम से प्रेमचंद की सभी प्रमुख रचनाओं के मर्म को अभिव्यक्त किया।वहीं गोष्ठी में मिथिला विश्विद्यालय के सीनेट सदस्य डॉ0 जीवछ यादव,डॉ0 मिथिलेश कुमार यादव ,डॉ0 राम पवित्र रॉय,डॉ0 उद्यानन्द यादव,डॉ0 अजय कुमार घोष,श्री उमेश राय, पूर्व आइसा राज्य पार्षद डॉ0 संतोष कुमार यादव,शोधार्थीपवन कुमार शर्मा,रमाकांत रमण ,रोहित कुमार,पूर्व आइसा नेता प्रभाष कुमार सहित कतिपय वक्ताओं ने भी अपने अपने विचार रखे। अंत मे धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य डॉ0 शिव नारायण यादव ने किया।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…