Home Featured जिलाधिकारी ने नैयाम पंचायत के बाढ़ पीड़ितों से किया संवाद।
August 1, 2019

जिलाधिकारी ने नैयाम पंचायत के बाढ़ पीड़ितों से किया संवाद।

देखिये वीडियो भी।

देखिये वीडियो भी👆

दरभंगा: जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने गुरुवार को बाढ़ के पानी से चारों तरफ से घिरे हनुमाननगर प्रखंड के नेयाम पंचायत का दौरा किया। डीएम एनडीआरएफ के नाव पर सवार होकर पंचायत पहुंचे। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों के साथ बैठक कर जिला प्रशासन की ओर से चलाए जा रहे राहत कार्य, सामुदायिक रसोई, मेडिकल कैंप, पशुचारा आदि की जानकारी ली। बाढ़ पीड़ितों ने सामुदायिक रसोई के माध्यम से भोजन मिलने के प्रति संतोष व्यक्त किया। पीड़ितों ने डीएम से राहत कार्य आगे भी चलाए जाने की मांग की। डीएम ने लोगों को आश्वस्त किया कि बाढ़ प्रभावित लोगों को आपदा विभाग के मानक संचालन प्रक्रिया के तहत हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। कहा कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती है, सामुदायिक रसोई के माध्यम से खाना मिलता रहेगा। मोबाइल मेडिकल टीम द्वारा बीमार लोगों की चिकित्सा की जाएगी। आश्रयविहीन लोगों को पॉलीथीन शीट्स उपलब्ध कराई जाएगी। मवेशियों के लिए चारा भी उपलब्ध कराया जाएगा। डीएम ने सीओ, वरीय प्रखंड प्रभारी पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी को बाढ़ प्रभावित लोगों का तीव्र गति से सर्वेक्षण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने बाढ़ पीड़ित परिवारों का डाटा बेस संपूर्ति पोर्टल पर पीएफएमएस सिस्टम से भुगतान हेतु अपलोड करने की बात कहीं। ताकि बाढ़ प्रभावित सभी परिवारों को 6 हजार रुपये नगद सहायता राशि का भुगतान किया जा सके। डीएम ने सामुदायिक रसोई का भी निरीक्षण किया। उन्होंने पंचायत में सामुदायिक रसोई संचालन जारी रखने का निर्देश दिया। डीएम ने सिविल सर्जन को पंचायत में मोबाइल मेडिकल कैंप लगाकर बीमार लोगों की चिकित्सा करने एवं कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को पीने का शुद्ध पानी हेतु जेरीकैन फिल्टर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिला पशुपालन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि मवेशियों के लिए भी चारा एवं दवाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने बाढ़ राहत वितरण कार्य में लापरवाही पाए जाने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। मौके पर सहायक समाहर्ता विनोद दूहन, एसडीओ सदर राकेश कुमार गुप्ता, सीओ कैलाश चौधरी, बीडीओ सुधीर कुमार मौजूद थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…