Home Featured अभाविप का राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत सेल्फी विथ कैम्प्स का गठन।
August 10, 2019

अभाविप का राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत सेल्फी विथ कैम्प्स का गठन।

दरभंगा:महारानी कल्याणी महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में राष्ट्रीय व्यापी कार्यक्रम के तहत सेल्फी विथ कैंपस का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष नीतीश कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष मनीष चौधरी, मंत्री अनिकेत कुमार, साह मंत्री रमन जी कुमार,कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार समेत दर्जनों छात्र -छात्राओं को दायित्व दिया गया।
मौके पर संगठन विभाग मंत्री हेमन्त मिश्रा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् शिक्षा जगत में व्याप्त समस्याओं का समाधान करते आ रही है संगठन का उद्देश्य हरेक परिसर के छात्र- छात्राओं को परिषद से जोड़ना व समाज और राष्ट्र हित मे आदर्श नागरिक बनाना है। नेतृत्व कर रहे अभाविप के लहेरियासराय प्रभारी आदित्य झा माधव ने भी कहा कि सेल्फी विथ कैम्प्स छात्र – छात्राओं की समस्याओं को जानने की एक तरीका है,सम्पूर्ण भारत को छात्र शक्ति के माध्यम से एकता की सूत्र में बांधने का कार्य परिषद करते आ रहा है।शुभम झा ने भी अपनी बातों को रखते हुए कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य मुख्य रूप से वर्ग में उपस्थिति,समाज के प्रति जागरूकता एवं परिसर में सही शैक्षणिक वातावरण कैसे बनाएं इन बातों पर ध्यान देना है मौके पर सेल्फी विथ कैम्प्स के जिला प्रभारी मणिकांत ठाकुर,शिवानन्द शिवम,जिला संयोजक सूरज मिश्रा,सुमित सिंह,पिंटू भंडारी,नतबर झा,सूरज, अविनाश आदि मौजूद थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…