Home Featured 14 सितम्बर को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन।
September 5, 2019

14 सितम्बर को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन।

दरभंगा : आगामी 14 सितम्बर 2019 को व्यवहार न्यायालय, दरभंगा/बेनीपुर/बिरौल परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाया जाएगा।

इन अदालतो में दो पक्षों के बीच मध्यस्थता एवं आपसी सुलहनामे के जरिये मुकदमा पूर्व एवं लंबित वादो का निस्तारण किया जायेगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, दरभंगा से प्राप्त जानकारीनुसार राष्ट्रीय लोक अदालत में शमनीय आपराधिक वाद, एन.आई. एक्ट धारा 138 वाद, बैंक ऋण वसूली वाद, मोटर दुर्घटना दावा वाद, श्रम विवाद, विद्युत तथा पानी बिल संबंधी विवाद, वैवाहिक विवाद, भूमि अधिग्रहण वाद, सेवा संबंधी (वेतन, भत्ता, सेवानिवृत्ति लाभ) वाद, राजस्व मामले(जिला न्यायालय में लंबित) एवं अन्य दीवानी मामले यथा (किराया, सुखाधिकार, निषेधाज्ञा वाद, संविदा के विनिर्दिष्ट पालन हेतु वाद), बीएसएनएल आदि वादों का आपसी सुलहनामे/समझौते के आधार पर निस्तारण किया जायेगा।
न्यायालयीय मुकदमों में उलझे लोगों के लिए अपने वादों के निस्तारण के लिए यह अच्छा अवसर होगा। उन्हें राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अपने मुकदमों के निस्तारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…