Home Featured 22 सितंबर को होगा दिग्घी में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन।
September 16, 2019

22 सितंबर को होगा दिग्घी में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन।

दरभंगा:एपैक्स फाउंडेशन,दरभंगा एवं भारत विकास परिषद् , विद्यापति शाखा,दरभंगा के संयुक्त तत्त्वावधान में दिनांक 22 सितंबर,2019(रविवार) को 10:00 बजे से विद्या भवन,गली नंबर 2,दिग्गी पश्चिम,प्रोफेसर कॉलोनी, दरभंगा में एक दिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।इस संबंध में आज दिग्घी पश्चिम स्थित एपैक्स फाउंडेशन कार्यालय में डॉ आरएन चौरसिया की अध्यक्षता में सदस्यों की बैठक हुई,जिसमें डॉ केके चौधरी,शारदानंद झा,अनिल अग्रवाल,आनंद भूषण तथा छोटे कुमार चौधरी आदि ने भाग लिया।बैठक में निर्णय लिया गया कि उक्त शिविर में 35 से अधिक इकाई रक्तदान कराया जाएगा।डॉ चौरसिया ने बताया कि रक्तदान के संबंध में डीएमसीएच के रक्त अधिकोष तथा एचडीएफसी बैंक से सकारात्मक वार्ता हो चुकी है।सभी रक्तदाताओं को संस्थाओं की ओर से प्रमाण-पत्र तथा एचडीएफसी बैंक,दरभंगा की ओर से उपहार दिए जाएंगे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…