19 सितंबर को सीएम साइंस महाविद्यालय के कर्मचारी रहेंगे सामूहिक अवकाश पर।
दरभंगा:सीएम साइंस कॉलेज, दरभंगा के शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के आम सभा की बैठक सोमवार को संघ के अध्यक्ष राधेश्याम झा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। सचिव अनुपम कुमार झा के संचालन में आहूत बैठक में बिहार राज्य विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय कर्मचारी महासंघ ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा द्वारा 19 सितंबर को प्रस्तावित प्रदर्शन में सामूहिक अवकाश पर रहते हुए सभी कर्मचारियों ने भाग लेने का संकल्प लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया।बैठक में महाविद्यालय स्तर पर कर्मचारियों के द्वारा अन्यान्य मद के अंतर्गत महाविद्यालय में तथाकथित छात्र द्वारा कर्मचारियों के साथ किए गए दुर्व्यवहार पर सभी सदस्यों ने निंदा प्रस्ताव पारित किया। साथ ही, वर्ष 2014 से नियुक्त शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के वेतन से काटी जा रही राशि संबंधित कर्मचारियों के खाते में जमा करने के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से काटी गई राशि हेतु प्रक्षेत्रीय संघ के समक्ष प्रस्ताव रखे जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में अनुकंपा के आधार पर शेष बचे सभी आश्रितों को नियुक्त किए जाने का अनुरोध विश्वविद्यालय प्रशासन से करने का निर्णय भी लिया गया।बैठक में प्रवीण कुमार झा, शिव शंकर झा, जितेंद्र राम, अभिषेक कुमार झा, रमेश कामती, सतीश कुमार, जय कांत कामती, पवन कुमार ठाकुर, हरि नारायण झा आदि की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
गलत मनसा से निरीक्षण करने वाले प्रखंड आपूर्ति के विरुद्ध होगी कार्रवाई : डीएम।
दरभंगा: समाहरणालय अवस्थित बाबा साहेब डॉ.भीमराव अंबेडकर सभागार में जिलाधिकारी राजीव रौशन की…