Home Featured मिल्लत कॉलेज में दीक्षांत समारोह सोमवार को , पूर्वाभ्यास ने बांधा समा।
May 26, 2019

मिल्लत कॉलेज में दीक्षांत समारोह सोमवार को , पूर्वाभ्यास ने बांधा समा।

दरभंगा कार्यालय:मिल्लत कॉलेज दरभंगा में कल 27 मई को आयोजित होने जा रहे प्रथम दीक्षांत समारोह को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आज समारोह की तैयारी के अंतिम चरण मे कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास किया गया । इसमें कार्यक्रम के मिनट- टू- मिनट प्रोग्राम के तहत समारोह के संचालन की बारीकियों पर पूरा ध्यान रखा गया। पूर्वाभ्यास कार्यक्रम के अंतर्गत सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत तथा शैक्षणिक परिधान धारण करने का कार्य हुआ। तत्पश्चात शैक्षणिक शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा प्रशासनिक भवन के डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम मल्टीपर्पस हॉल से शुरू होकर बोटैनिकल गार्डन से गुजरते हुए कॉन्फ्रेंस हॉल पहुंची।
कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर मोहम्मद रहमतुल्लाह के नेतृत्व में शोभा यात्रा में कॉलेज के शैक्षणिक परिषद के सभी शिक्षक सदस्य शामिल हुए। कॉन्फ्रेंस हॉल पहुंचने के बाद दीक्षांत कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास किया गया जिसका संचालन भौतिकी विभागाध्यक्ष डॉक्टर महेश चंद्र मिश्र ने किया। इस पूर्वाभ्यास कार्यक्रम के दौरान मिनट- टू- मिनट प्रोग्राम का अनुपालन किया गया तथा छात्र-छात्राओं को पूर्ण अनुशासन में रहते हुए दीक्षांत समारोह की मर्यादा के अनुकूल व्यवहार करने की हिदायत दी गई।
पूर्वाभ्यास कार्यक्रम के दरम्यान मंच पर अतिथि के रूप में प्राचार्य डॉक्टर मोहम्मद रहमतुल्ला सहित डॉ मुस्तफा कमाल अंसारी, डॉक्टर महेश चंद्र मिश्र, डॉक्टर शहनाज बेगम,डॉ अताउर रहमान, डॉ अयाज अहमद तथा डॉक्टर सिया राम प्रसाद उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य डॉक्टर मोहम्मद रहमतुल्ला ने कहा कि इस पूर्वाभ्यास कार्यक्रम से तमाम लोगों के बीच नई स्फूर्ति तथा आत्मविश्वास पैदा हुआ है जिसका कल होने वाले दीक्षांत कार्यक्रम की पूर्ण सफलता में निश्चित रूप से बड़ा योगदान होगा। उन्होंने कार्यक्रम के विभिन्न पहलुओं तथा उससे संबंधित कार्य योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए लोगों से पूरी तरह मुस्तैद रहने का अनुरोध किया तथा सभी कमेटियों के बीच आपस में पूरे सामंजस्य से काम करने पर बल दिया।
डॉक्टर मोहम्मद रहमतुल्लाह ने बतलाया कि यह दीक्षांत समारोह बिहार के कुलाधिपति तथा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय के निर्देशानुसार आयोजित हो रहा है जो इस महाविद्यालय के लिए एक ऐतिहासिक घटना है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का आयोजन यहां पहली बार होने जा रहा है जिसको लेकर लोगों में जबरदस्त कौतूहल बना हुआ है।
प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद रहमतुल्लाह ने बताया कि दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के सम्मानित कुलपति प्रो सुरेंद्र कुमार सिंह रहेंगे जबकि दीक्षांत भाषण हेतु मुख्य वक्ता होंगे ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा तथा आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना के पूर्व कुलपति प्रोफेसर एसपी सिंह । वहीं दूसरी ओर प्रति कुलपति प्रोफ़ेसर जय गोपाल, रजिस्ट्रार कर्नल (सेवानिवृत्त) निशीथ कुमार राय तथा परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक कुमार मेहता विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
कॉलेज शिक्षक संघ के सचिव डॉ महेश चंद्र मिश्र ने जानकारी दी कि कुल 309 विद्यार्थियों को उपाधियां दी जाएंगी। इसके साथ ही 16 विद्यार्थियों को बेस्ट ग्रैजुएट अवॉर्ड तथा पदक प्रदान किया जाएगा। इन 16 विद्यार्थियों में 11 विद्यार्थी कुलपति महोदय से पदक लेने हेतु इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे जबकि अन्य 5 विद्यार्थियों को अब्सेंशिया के तौर पर यह पदक दिया जाएगा।
इसके पूर्व रजिस्ट्रार तथा वनस्पति शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मुस्तफा कमाल अंसारी ने छात्र छात्राओं को समारोह मे शिष्टाचारपूर्वक भाग लेने से संबंधित कई तौर तरीके बताए। कॉलेज के बर्सर डॉक्टर अताउर रहमान ने छात्र-छात्राओं के उत्साह को देखते हुए कहा कि इन छात्रों का यह उत्साह इनके अंदर आत्मविश्वास और स्वाभिमान पैदा करने में मददगार होगा।
इस पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में कॉलेज के वरीय शिक्षक डॉक्टर शहनाज बेगम, प्रोफ़ेसर मुस्तफा कमाल अंसारी, डॉक्टर मोहित ठाकुर, डॉक्टर अयाज अहमद, डॉक्टर इंसान अली, डॉक्टर सिया राम प्रसाद, डॉक्टर इफ्तिखार अहमद, डॉक्टर महेश चंद्र मिश्र, डॉ सोमा रानी कोले, डॉक्टर सोनी शर्मा,डॉक्टर अताउर रहमान,डॉ रिजवान, मोहम्मद अल्ताफ उल हक के साथ ही डॉक्टर आर के पासवान, डॉ पूनम चौधरी, प्रोफ़ेसर मनीष कुमार,डॉक्टर इशरत जहां, प्रोफ़ेसर जेबा परवीन एवं ए के मेहरा, जलालुद्दीन मुजफ्फर, मोहम्मद इरशाद, राम शंकर झा , प्रदीप कर्ण प्रीति पीटर, आरज़ू,साजिद, आसिफ, सहित सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…