Home Featured भारत विकास परिषद् 15 जून से प्रारंभ करेगा सघन वृक्षारोपण।
May 27, 2019

भारत विकास परिषद् 15 जून से प्रारंभ करेगा सघन वृक्षारोपण।

बैठक को संबोधित करते सचिव डॉ आर एन चौरसिया

दरभंगा कार्यालय:भारत विकास परिषद् , विद्यापति शाखा,दरभंगा की आम बैठक अध्यक्ष प्रो रामानंद यादव की अध्यक्षता में दोनार इंडस्ट्रियल एरिया, दरभंगा में हुई,जिसमें प्रांतीय महासचिव राजेश कुमार, सचिव डॉ आर एन चौरसिया, कोषाध्यक्ष आनंद भूषण,डॉ अंजू कुमारी,प्रेरणा नारायण सविता कुमारी,इंदिरा कुमारी, पुनम कुमारी,रेणु अग्रवाल, डॉ भक्तिनाथ झा,ओंकार प्रसाद सिंह,श्रीरमण अग्रवाल, सुशील कुमार,डॉ शंकर झा,डॉ सुमित कुमार कोले,डॉ नीलमणि सिंह, अनिल कुमार,संजीव कुमार,विजय कुमार यादव,कुमार शिवम, प्रणव नारायण,डॉ अवधेश प्रसाद यादव,रंजीत कुमार श्रीवास्तव, डॉ अच्युतानंद प्रसाद,डॉ कैलाश कुमार चौधरी,उज्ज्वल कुमार, दिलीप कुमार महासेठ,सुनैना कुमारी,बबलू कुमार आदि ने भाग लिया।बैठक में सर्वसम्मति से चालू वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 8 सदस्यीय कार्यकारिणी समिति के गठन को स्वीकृति दी गई, जिनमें अध्यक्ष के रूप में प्रो रामानंद यादव,सचिव डॉ आर एन चौरसिया,कोषाध्यक्ष आनंद भूषण,उपाध्यक्ष ओंकार प्रसाद सिंह,संयुक्त सचिव डॉ अवधेश प्रसाद यादव,संस्कार संयोजक डॉ शंकर झा,सेवा संयोजक सुशील कुमार तथा महिला एवं बाल विकास संयोजक डॉ अंजू कुमारी शामिल हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी अंतरराष्ट्रीय रक्तदान दिवस के अवसर पर 14 जून को परिषद् द्वारा पश्चिम दिग्घी में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। बैठक में परिषद् में हाल ही में शामिल 12 सदस्यों का फूलमाला तथा पुष्पगुच्छ से वरीय सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया।इस अवसर पर प्रांतीय महासचिव राजेश कुमार ने बताया कि परिषद् 15 जून से जिला में सघन एवं सुरक्षित वृक्षारोपण प्रारंभ करेगा।बैठक में 8 जून को आयोजित होने वाली *परिषद् की प्रांतीय कार्यशाला* को अनुकरणीय एवं ऐतिहासिक बनाने का निर्णय लिया गया, जिसमें विभिन्न जिलों के 80 से अधिक चुने हुए प्रतिनिधि भाग लेंगे। सचिव डॉ आर एन चौरसिया ने बताया कि परिषद् सामाजिक सरोकार से संबद्ध कार्यों,यथा स्वच्छता एवं स्वास्थ्य,शिक्षा एवं साक्षरता, महिला कल्याण एवं बाल विकास तथा पर्यावरण-सुरक्षा एवं वृक्षारोपण आदि से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता देगा। अध्यक्ष प्रो रामानंद यादव ने बताया कि परिषद् का वेवसाइट तैयार है,जिसे अगले महीने चालू किया जाएगा।बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि परिषद् की एक पत्रिका का प्रकाशन जुलाई महीने में किया जाएगा।

 

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…