Home Featured तीन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों के वेतन पर डीएम ने लगाया रोक।
May 27, 2019

तीन प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों के वेतन पर डीएम ने लगाया रोक।

20 हजार को उज्ज्वला योजना का मिला लाभ

दरभंगा कार्यालय:उज्ज्वला योजना के तहत जिले के 20 हज़ार घरों में एलपीजी गैस कनेक्शन पहुंचाया गया है।शेष बचे योग्य लाभार्थियों को गैस कनेक्शन देने का कार्य जारी है।जिला धिकारी ने कल्याणकारी योजनाओं का लाभ तेज़ी से दिलवाने का निर्देश दिया है।समीक्षा में पाया गया की 561ऐसे व्यक्ति का आवेदन प्राप्त हुआ जो अर्हता को पूरा नहीं करते थे।जिसको अस्वीकृत कर दिया गया।डीएम ने सभी एस डी ओ एवं एम ओ को

राशन कार्ड का डाटा एंट्री तेज़ी से कराने हेतु निर्देश दिया है।वहीं अंत्योदय कार्ड का सत्यापन कर डाटा बेस तैयार कर लेने का भी निर्देश दिया गया है।समीक्षा में पाया गया की छूटे हुए व्यक्तियों द्वारा रासन कार्ड बनबाने हेतु आर टी पी एस के माध्यम से आवेदन किया जा रहा हैं जिसका शुरुआत संतोषप्रद है।खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण ठीक से चल रहा है बताया गया लेकिन किरासन तेल का उठाव एवं बितरण 50% ही पाया गया जिसे जिलाधिकारी द्वारा गंभीरता से लिया गया है।उन्होंने कहा है कि अगले महीने का ड्राफ्ट इसी महीने लगा दिया जाए और SIO निर्गत कर दिया जाए lसमीक्षा में तीन एम ओ की कार्य प्रगति असंतोसजनक पाए जाने पर उन्हें कारण पृच्छा किया गया है और उनके वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया गया है।इसमें सदर , केवटी एवं किरतपुर के एम ओ शामिल हैं। बैठक मेँ डीएम, डी एस ओ, डी एम एस एफ सी ,जिले के तीनों एस डी ओ जिले के सभी एम ओ सभी ए जी एम, डिस्ट्रीब्यूटर आदि उपस्थित थे।एफ सी आई के कोई ए जी एम बैठक में उपस्थित नहीं हुए ।उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा जाएगा।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…