Home Featured स्वास्थ्य केंद्र हायाघाट में गुणवत्ता समिति की बैठक आयोजित
May 27, 2019

स्वास्थ्य केंद्र हायाघाट में गुणवत्ता समिति की बैठक आयोजित

दरभंगा कार्यालय: प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हायाघाट में सोमवार को प्रखंड गुणवत्ता यकिन समिति कि बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बसंत कुमार पंचानन के अध्यक्षता में आयोजित कि गई जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। प्रभारी डॉ बसंत कुमार पंचानन के द्वारा स्वास्थ्य प्रबंधक को निर्देश दिया कि प्रतिदिन दो बार लेवर रूम तथा वार्ड का निरिक्षण करें, उसमें प्राप्त त्रुटियों को डायरी मे लिखे, एएनएम को कहा गया कि न आटोकलेव को उपयोग करके सम्बन्धित सामग्रियों को स्टरलाजेशन करें। वहीं लैब टेक्नीशियन और कौन्सलर को निर्देश दिया गया कि एचआईवी तथा एलवुमीन जाँच से सम्बन्धित जानकारी एएनएम को देना सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रबघंक एसएन यादव, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक वेद प्रकाश, केयर इंडिया प्रबंधक आलोक सवायं, मेडिकल लैब टेक्नीशियन अकील अहमद, एम एन्ड ई मिथिलेश मिश्रा, एएनएम रागिनी ठाकुर, प्रभावती कुमारी, संगीता कुमारी, कुन्दन सिंह, जगदीश चौधरी, लाला नन्द झा आदि उपस्थित थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…