Home Featured अलीनगर पंचायत में नल जल योजना में पैसे की निकासी कर योजना लटका अधर में
May 28, 2019

अलीनगर पंचायत में नल जल योजना में पैसे की निकासी कर योजना लटका अधर में

दरभंगा कार्यालय:जिले की अलीनगर प्रखंड क्षेत्र के अलीनगर पंचायत में हर घर नल का जल योजना में वार्ड सदस्य व वार्ड सचिव के मिलीभगत से बैंक खाते से 9 लाख रुपए महीनों पहले राशि निकासी कर लिया गया पर कार्य अब तक अधूरा लटका पड़ा है। बता दें कि सरकार की ये ड्रीम प्रोजेक्ट योजना है इस योजना से हर वार्ड में जल मीनार बना कर वार्ड के लोगो को साफ पानी मुहैया कराना है।परन्तु अलीनगर पंचायत के वार्ड नं 2 के सदस्य विभाग को धोखा दे कर राशि निकासी कर लिया और अधूरे काम को छोड़ दिया है ।ग्रामीणों का कहना कि वार्ड 2 के सदस्य वार्ड में मस्जिद के कैम्पस में जल मीनार बनाना शुरू किया था परंतु विभाग द्वारा निर्धारित मापदण्ड को पूरा नहीं कर रहा है ,समतल जमीन से ही दीवार उठाना शुरू कर दिया था। जिसका स्थानीय मुखिया से लोगो ने शिकायत किया तो मुखिया ने जे ई से जाचं कर कर दीवार को तुड़वा दिया गया है ।अब तक वार्ड सदस्य क्यो नही काम करा है ये तो वार्ड सदस्य ही बताएंगे।दूसरी ओर ग्रामीणों ने बताया कि इसी पंचायत के वार्ड 9 में नल जल योजना कार्य अभी अभी शुरू किया है इस वार्ड का सदस्य इस पंचायत के उप मुखिया भी है ।इसी का धौस दिखाते हुए अपने घर के कैम्पस में बोरिंग गड़वाया है उसमें भी बिभाग के द्वारा दिए गए अहर्ता भी पूरा नही करता ,बोरिंग को कम से कम 300 फिट वाटर लेवल तक ले जाना था परंतु जे ई के मिलीभगत से तीन सौ से कम पर ही बोरिंग गड़वाया गया फिर भी बिभाग नजर अंदाज कर चुप बैठे है।इस वार्ड में भी पैसे की निकासी कर लिया गया है और कार्य धीमी गति से चल रहा है।एक तरफ जिला प्रशासन हरहाल में काम तेज गति से करने के निर्देश पर निर्देश दिया जा है और दूसरी तरफ बिभाग के कर्मी के मिलीभगत से कार्य को अनदेखी किया जा रहा है।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…