Home Featured सरकारी काम मे बाधा उत्पन्न करने को लेकर थाना में दिया आवेदन।
May 31, 2019

सरकारी काम मे बाधा उत्पन्न करने को लेकर थाना में दिया आवेदन।

दरभंगा कार्यालय:हायाघाट थाना क्षेत्र के सिधौली पंचायत के पेठियगाछी निवासी नागेश्वर दास ने शुक्रवार को हायाघाट थाना अध्यक्ष को आवेदन दे कर सरकारी काम मे बाधा डालने एबं मारपीट करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिक दर्ज करने हेतु आवेदन दिया है।आवेदक नागेश्वर दास ने बताया कि पेठियागाछी गावं में सड़क किनारे पहले से बने यात्री शेड है जो जर्जर हालत में है, जिसे ग्राम पंचायत से उस जर्जर यात्री शेड की मरम्मती हेतु योजना में मुझे अभिकर्ता बनाया गया है ।शुक्रवार को कार्य स्थल जो जीतू साह के घर से सटे यात्री सेड है जहाँ मैं योजना का बोर्ड लेकर लगाने गया। जहाँ जीतू साह पे.चलितर साह और इनका दोनों पुत्र शम्भू साह, नन्दकिशोर साह के साथ में सोनू साह ,मोनू साह सभी मिलकर जाति सूचक गाली देते हुए मारपीट करने लगा ।मौजूद लोग मुझे उनलोगों से बचाया।घटना के वक्त अगर गावँ के लोग मौजूद नही होते तो मुझे सभी मिलकर मुझे मौत के घाट उतार देता ।आबेदक ने कहा कि कुछ दिन पूर्व ही योजना स्थल पर बालू गिट्टी गिराया था और काम को इन्ही लोगो ने रोक दिया था। जिस बाबत हमने प्रखंड से लेकर जिला प्रशासन तक को आबेदन दिया था। जब प्रखंड प्रसासन ने काम शुरू करने के लिए कहा तब आज योजना स्थल पर बोर्ड लगाने गया था ।जहाँ इन लोगो ने सरकारी काम मे फिर बाधा डाल काम रोक दिया है।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…