Home Featured पारस हॉस्पिटल मे मेडिकल टीम ने पहुँच कर कई बिंदुओं पर की जांच।
June 4, 2019

पारस हॉस्पिटल मे मेडिकल टीम ने पहुँच कर कई बिंदुओं पर की जांच।

दरभंगा कार्यालय: पारस ग्लोबल हॉस्पिटल मे डायलिसिस मे अनियमितता को लेकर 11 मई को मौखिक और 14 मई को लिखित शिकायत सिविल सर्जन के पास दर्ज हुई थी, पर जब शिकायत के 15 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो 29 मई 2019 को शिकायतकर्ता ने 6 जून 2019 से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर जाने का निश्चय किया और यह जानकारी सिविल सर्जन, डीएम एवं एसएसपी कार्यालय मे भी दे दी, तदुपरांत शिकायत के संदर्भ मे 1 जून 2019 को सिविल सर्जन द्वारा मेडिकल टीम का गठन किया गया था । डा. सी.एम.झा, डा. बी. के. सिंह और डा. आर.एस. प्रसाद की सदस्यता वाली मेडिकल टीम के समक्ष मंगलवार को सुबह के 11:30 बजे, मेडिसिन विभाग मे मरीज सोनी झा, मरीज के पति अनिल झा एवं मरीज के भतीजे शिकायतकर्ता कुमार अभिषेक एवं अन्य लोग उपस्थित हुए। पारस ग्लोबल हॉस्पिटल की तरफ से युनिट हेड संदीप घोष, एम.एस अनुराधा गोस्वामी, डा. अब्दुल वहाब, डा. हामीदी की उपस्थिति हुईं । शिकायतकर्ता कुमार अभिषेक का आरोप है की डायलिसिस युनिट मे लापरवाही की वजह से उनकी मरीज सोनी झा को हैपेटाइटिस C का संक्रमण हो गया है ।जिसके वजह से मरीज किडनी प्रत्यारोपण के लिए पटना पारस के डाक्टरों ने मना कर दिया है और इस लापरवाही के शिकार कुल 5 मरीज है जो की इस गम्भीर रोग से ग्रसित हो गए हैं। इस तरह के गैरजिम्मेदाराना रवैये की वजह से मरीज की जान को खतरा बढ रहा है और उनपर अतिरिक्त इलाज का खर्च भी बढता जा रहा है। डी.एम.सी.एच अस्पताल अधीक्षक डा. आर.आर प्रसाद और मेडिकल टीम के समक्ष शिकायतकर्ता द्वारा सारे साक्ष्य प्रस्तुत किए गए और मामले की गम्भीरता को देखते हुए मेडिकल टीम ने पारस ग्लोबल हौस्पीटल मे 2 बजे दिन मे टीम पहुच कर अपने स्तर से अनुसंधान को आगे बढाया ।शिकायत कर्ता कहना है कि यह एक कॉरपोरेट हॉस्पिटल मे हो रही लापरवाहीओं के विरुद्ध शिकायत करने पर सच मे कोई कार्रवाई होती है या ये जांच महज एक खानापूर्ति बन कर रह जाएगी ?

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…