Home Featured एनएसएस के द्वारा वृक्षारोपण सह पर्यावरण जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन
June 5, 2019

एनएसएस के द्वारा वृक्षारोपण सह पर्यावरण जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन

दरभंगा कार्यालय :रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सीएम कॉलेज, दरभंगा की एनएसएस इकाई के तत्त्वावधान में वृक्षारोपण सह पर्यावरण जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में विभिन्न तरह के दर्जनों पेड़ लगाए गए तथा स्वयंसेवकों ने पर्यावरण जागरूकता हेतु प्रभात फेरी निकाली जो आसपास में लोगों को वृक्षों के महत्त्व, पर्यावरण प्रदूषण के कारण एवं संतुलित पर्यावरण हेतु विभिन्न उपायों से अवगत कराया।तत्पश्चात *पर्यावरण प्रदूषण : समस्या एवं निदान* विषय पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि के रूप में भारत विकास परिषद् के पूर्व अध्यक्ष एवं योग विशेषज्ञ अनिल कुमार ने कहा कि हमारा प्राण वायु ऑक्सीजन आज तेजी से दूषित होता जा रहा है।ध्वनि प्रदूषण से हम बहरेपन का शिकार हो रहे हैं। पर्यावरण प्रदूषण को रोकने का सबसे कारगर माध्यम वृक्षारोपण है।हमें अपने जन्म -दिवस, पुण्य-तिथि,वर्षगांठ पर्व-त्योहारों तथा उत्सवों के अवसर पर अधिक से अधिक वृक्ष लगाना चाहिए।वृक्षों को अपने संतान की तरह संरक्षित और पोषित करने की जरूरत है।बृक्ष धरती का श्रृंगार है जो मानव सहित सभी जीव-जंतुओं की सुरक्षा तथा पोषण करता है। अध्यक्षीय संबोधन में विश्वविद्यालय के पूर्व एनएसएस समन्वयक डॉ आर एन चौरसिया ने कहा कि आधुनिक जीवन शैली ने पर्यावरण को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया है।लोग सिर्फ पर्यावरण से फायदा उठाना जानते हैं,पर उनके प्रति अपने फर्ज को भूलते जा रहे हैं।पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षों की कटाई रोकने तथा नए वृक्ष लगाकर उनका संरक्षण किया जाना आवश्यक है। पर्यावरण प्रदूषण होने में अत्यधिक आबादी,कल-कारखानों तथा वाहनों की अधिकता, रासायनिक पदार्थों का अत्यधिक प्रयोग तथा पौधों की अंधाधुंध कटाई प्रमुख कारण है।बढ़ते प्रदूषण के कारण ग्रीन हाउस प्रभाव तथा ग्लोबल वार्मिंग की समस्या उत्पन्न हो गई है, जिससे धरती के तापमान में निरंतर वृद्धि होती जा रही है जिसे रोकने के लिए अधिकाधिक वृक्षारोपण एक कारगर उपाय है।वृक्षों के महत्त्व को देखते हुए ही हमारे पूर्वजों ने वृक्षों में देवत्व का आरोपन कर उसकी पूजा प्रारंभ की,खासकर पीपल, बरगद,तुलसी,आमला,बेल, नीम,केला,अशोक,आम, महुआ आदि वृक्षों की देवताओं की तरह पूजनीय हैं, क्योंकि,ये दीर्घजीवी,पौष्टिक तथा रोगनाशक हैं।
इस अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में विकास कुमार गिरी-प्रथम, जयप्रकाश साहू-द्वितीय, मनीषा कुमारी-तृतीय,आस्था निगम-चतुर्थ तथा संदीप कुमार झा ने पंचम स्थान प्राप्त किया,जिन्हें प्रमाण पत्र, मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।
संगोष्ठी को सुधांशु रवि,नीरज कुमार,अमरजीत कुमार, वरुण कुमार,लवली निगम, सुरेंद्र कुमार,तिलक कुमार, मनीष कुमार ठाकुर तथा राहुल शर्मा आदि ने संबोधित किया।आगत अतिथियों का स्वागत एवं संचालन हरि ओम झा ने किया,जबकि धन्यवाद ज्ञापन अरबाज खान ने किया।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…