Home Featured एयरफोर्स स्टेशन में निजी बिजली मिस्त्री की करेंट से मौत, विरोध में सड़क जाम और रोड़ेबाजी।
June 7, 2019

एयरफोर्स स्टेशन में निजी बिजली मिस्त्री की करेंट से मौत, विरोध में सड़क जाम और रोड़ेबाजी।

देखिए वीडियो भी

देखिए वीडियो भी

केवटी: दरभंगा हवाई अड्डा परिसर में काम कर रहे एक बिजली मिस्त्री की मौत करंट लगने से हो गई। मृतक केवटी थाना क्षेत्र के बेहटवाड़ा गांव निवासी गोनू सदाय का पुत्र 25 वर्षीय देवानन्द सदाय बताया गया है। घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने लगभग 3 बजे दरभंगा-जयनगर एनएच को बेहटवाड़ा चौक पर जाम कर आवागमन ठप कर दिया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने हवाई अड्डा के उत्तर दिशा की गेट न. 2 पर रोड़ेबाजी भी की, लेकिन इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। जाम को लेकर सड़कों के दोनो तरफ वाहनो की लम्बी कतारे लग गई। जिसके कारण आवा-गमन ठप रहा। घटना के संबंध में बताया गया है कि मिस्त्री परिसर के अंदर बिजली का काम कर रहा था इसी क्रम में वह करंट की चपेट में आ गया। हवाई अड्डा के कर्मियों ने ईलाज के लिए डीएमसीएच ले जा रहे थे। इसी बीच उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। सूचना मिलते हीं बीडीओ महेश चन्द्र, केवटी थानाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया। इधर सूचना मिलते हीं सदर एसडीओ रराजेश गुप्ता तथा डीएसपी अनोज कुमार के अलावा कमतौल, रैयाम, मब्बी, सदर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझाने बुझाने में जुट गये हैं। जाम जारी है। दूसरी ओर घटना की खबर को लेकर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है। पत्नी आरती देवी का रो-रोकर कर बुड़ा हाल बना है। उसके दो बच्चे हैं। जिसमें दो साल की लड़की तथा 4 महीने का लड़का है।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…