Home Featured पारस के विरुद्ध उच्चस्तरीय जांच की अनुशंसा के बाद अनशन समाप्त।
June 7, 2019

पारस के विरुद्ध उच्चस्तरीय जांच की अनुशंसा के बाद अनशन समाप्त।

दरभंगा:पारस हॉस्पिटल मे डायलिसिस मे अनियमितता के कारण पेशेंट को हैपेटाइटिस C से संक्रमित करने के आरोप मे गठित जांच कमिटी की रिपोर्ट आ गई, इस संदर्भ मे जांच कमिटी ने सिविल सर्जन को रिपोर्ट दी जिसमें पारस के विरुद्ध उच्चस्तरीय जांच की अनुशंसा की गई है, मामले की सम्पुर्ण जानकारी सिविल सर्जन दरभंगा द्वारा डीएम दरभंगा को दी गई जिसके पश्चात सिविल सर्जन ने स्वास्थ विभाग को उच्चस्तरीय जांच की अनुशंसा की है। शिकायतकर्ता कुमार अभिषेक को सिविल सर्जन ने आश्वश्त किया की इस पूरे मामले का अनुसंधान निष्पक्ष की जाएगी और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी, सिविल सर्जन के आश्वासन उपरांत शिकायतकर्ता कुमार अभिषेक ने अपना 32 घंटे का अनशन तोड़ा, आशा करते हैं की जांच मे दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी ।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…