Home Featured प्रधानमंत्री आवास का प्रथम किस्त पाने के बाद निर्माण नहीं करने पर होगी कार्रवाई:डीएम.
June 11, 2019

प्रधानमंत्री आवास का प्रथम किस्त पाने के बाद निर्माण नहीं करने पर होगी कार्रवाई:डीएम.

दरभंगा :जिलाधिकारी, दरभंगा द्वारा चेतावनी दिया गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवास योजना के लाभार्थियों द्वारा प्रथम किस्त की राशि प्राप्त कर लेने के बाद आवास का निर्माण प्रारंभ नहीं करने वाले लाभार्थियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रखण्डों से निर्गत प्रगति प्रतिवेदन के अवलोकन से यह ज्ञात हो रहा है कि मात्र लक्ष्य के विरूद्ध 45 प्रतिशत् आवास का निर्माण अबतक पुरा हो पाया है, जो अत्यंत असंतोषजनक है। उन्होंने कहा कि आवास योजना सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, इस योजना को सर्वोच्च प्राथमिकता देकर पुरा कराया जाना है। बैठक में उपस्थित उप विकास आयुक्त डॉ. कारी प्रसाद महतो द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले के वास विहीन परिवारों को पक्का मकान उपलब्ध कराने का कार्य चल रहा है। इस जिला में कुल 76,123 आवास बनाने का लक्ष्य निर्धारित हुआ है। इसके विरूद्ध अबतक 27,951 आवास का निर्माण पूरा करा लिया गया है बाकी बचे आवास का निर्माण तेजी से पूरा कराने का प्रयास किया जा रहा है। उप विकास आयुक्त, दरभंगा डॉ. कारी प्रसाद महतो ने बताया कि जिला में लक्ष्य के विरूद्ध 45 प्रतिशत आवास का निर्माण पूरा हो गया है। कुल 62,160 लाभार्थियों को आवास निर्माण हेतु प्रथम किस्त की राशि उपलब्ध करा दी गई है और शेष लाभार्थियों को अगले 01 सप्ताह में प्रथम किस्त की राशि उपलब्ध करा दी जायेगी।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम किस्त प्राप्त करने के 12 महीने के अंदर लाभार्थी को आवास का निर्माण पूरा कर लेना अनिवार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे लाभार्थियों को चिन्ह्ति किया गया है, जिन्होंने प्रथम किस्त लेने के बाद निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है। इसकी संख्या 22,000 है, जिन्होंने प्रथम किस्त ले लिया है और निर्माण कार्य अभी तक शुरू नही किया है। आवास का निर्माण शुरू नही करने के चलते इन्हें उजला नोटिस दिया गया है। वहीं 8000 लाभार्थियों को लाल नोटिस भी दे दिया गया है।
डी.डी.सी. ने बताया कि आवास सहायको द्वारा हरेक लाभार्थी से संपर्क करके उन्हें आवास का निर्माण करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है अगर 01 सप्ताह के अन्दर आवास का निर्माण प्रारंभ नही किया जाता है तो ऐसे लाभार्थियों से राशि की वसूली करने की कार्रवाई की जायेगी और उनके विरूद्ध प्राथमिकी भी दर्ज की जायेगी।
उप विकास आयुक्त ने बताया कि जिले के कुशेश्वरस्थान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी एवं हनुमाननगर प्रखण्ड सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला प्रखण्ड है। इन प्रखण्डों के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के विरूद्ध पूर्व में ही कार्रवाई की गई है।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…