Home Featured लोक शिकायत निवारण में उदासीनता बरतने वाले प्राधिकार के विरूद्ध होगी कारवाई।
July 5, 2019

लोक शिकायत निवारण में उदासीनता बरतने वाले प्राधिकार के विरूद्ध होगी कारवाई।

दरभंगा :मुख्य सचिव, बिहार सरकार ने लोक शिकायत निवारण में उदासीनता बरतने वाले लोक प्राधिकार के विरूद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि बिहार लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत दायर परिवादों का निवारण तय समय-सीमा के अंदर करना बाध्यकारी है। लेकिन संबंधित परिवाद निवारण के लिए नामित लोक प्राधिकारां के सुनवाई में उपस्थित नहीं होने तथा परिवाद निवारण में समुचित रूचि नहीं लेने के चलते नियत समय-सीमा में उक्त परिवाद के निवारण में कठिनाई उत्पन्न हो रही है।

मुख्य सचिव ने सभी आयुक्त एवं जिला पदाधिकारी को डिफॉल्टर लोक प्राधिकारों के विरूद्ध साक्ष्याधारित आरोपों की सम्यक समीक्षोपरांत संबंधित लोक प्राधिकारों के विरूद्ध सेवा नियमों के अनुरूप समुचित अग्रतर कार्रवाई करने को कहा है। इस बावत जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी आर.आर. प्रभाकर ने जिला के सभी अनुमण्डल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारियों को मुख्य सचिव के निर्देश के अनुरूप कार्य सुनिश्चित कराने को कहा है।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…