Home Featured सेल्फी विथ कैंपस यूनिट को लेकर विधार्थी परिषद का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन।
July 20, 2019

सेल्फी विथ कैंपस यूनिट को लेकर विधार्थी परिषद का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन।

दरभंगा कार्यालय: शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सीएम विधि महाविद्यालय में सेल्फी विथ कैंपस यूनिट कार्यक्रम को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन क्षेत्रीय संगठन मंत्री निखिल रंजन , जिला प्रमुख विनोदानंद झा, विभाग संगठन मंत्री हेमंत मिश्रा जिला संयोजक सूरज मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया यह कार्यक्रम दो सत्र में चला।
जिला स्तरीय उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परिषद् के क्षेत्रिय संगठन मंत्री निखिल रंजन ने कहा कि विद्यार्थी परिषद् आज राष्ट्रहित में छात्रहित में कार्य करने वाले देश का सबसे बड़ा संगठन है। जिसके परिवेश में छात्रों को जागरूक करने व ग्रामीण छात्रों को संगठन से जुड़ने के लिए सेल्फी विथ कैंपस यूनिट कार्यक्रम आयोजन करने जा रहा है। जिससे ज्यादा से ज्यादा छात्रों को जोड़ कर राष्ट्रवाद का व्यापक स्तर पर विस्तार हो सके। इस कार्यक्रम के माध्यम से प्लस टू स्तर के सभी विद्यालयों को, सभी आईटीआई कॉलेजों, संबद्धता प्राप्त तथा अंगीभूत महाविद्यालयों, आईआईएम, मेडिकल कॉलेज, आईटीआई, इंजीनियरिंग कॉलेज, में इकाई बना कर छात्रों को जोड़ा जायेगा। राष्ट्रीय महाअभियान के तहत छात्रों को कक्षाओं में ज्यादा से ज्यादा अध्यापन करने के लिए प्रेरित करेगी। इसके साथ ही स्वच्छ परिसर स्वस्थ्य परिसर की कल्पना को साकार किया जायेगा।
आज देश के एक लाख चालीस हजार कैंम्पस में विद्यार्थी परिषद् अपना राष्ट्र विचारों को लेकर पहुंचेगा। साथ ही देश के युवाओं को राष्ट्रवादी बनाकर राष्ट्र विरोधी ताकतों को मुह तोड़ जवाब दिया जाएगा। इस अभियान के तहत ज़हां परिषद् वहां वहां परिषद् के तहत देश के सभी शैक्षनिक परिसर तक राष्ट्रीयता एवं राष्ट्रवाद को लेकर अभाविप छात्रों के बीच जाएगी।
वहीं दरभंगा जिला के जिला प्रमुख डॉ० विनोदानंद झा ने छात्रों को संबोधित करते हुए ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने राष्ट्रीय पुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भ में कार्य करने का लक्ष्य सामने रखकर अखिल भारतीय छात्र संगठन के रूप में समाज जीवन के सभी क्षेत्रों में कार्य प्रारंभ किया। शिक्षा परिवार के सामूहिक अंतर्निहित शक्ति में विश्वास रखकर रचनात्मक कार्य में छात्रों के कर्तव्य का संयोजन करने वाला एवं दलगत राजनीति से ऊपर उठकर रचनात्मक दृष्टिकोण से सभी विषयों को देखने वाला यह छात्र संगठन देश को छात्रों के सम्मुख सर्वोपरि रखने का पक्षधर हैं।
वहीं जिला संयोजक सूरज मिश्रा ने कहा कि छात्र कल का नहीं अपितु आज का नागरिक हैं। वहां केवल शैक्षणिक जगत का घटक ही नहीं वरना देश का एक जिम्मेदार नागरिक भी हैं।
वही कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए नगर मंत्री मणिकांत ठाकुर ने कहा कि सेल्फी विथ कैंपस कार्यक्रम दरभंगा जिला के अट्ठारह प्रखंड के सभी महाविद्यालय एवं प्लस टू विद्यालय, मेडिकल कॉलेज, बीडए कॉलेज जाकर छात्रों को विद्यार्थी परिषद के बारे में बताएगी उन्होंने कहा जहां-जहां परिसर वहां-वहां परिषद् के तहत जिला के सभी शैक्षणिक परिसर तक राष्ट्रीयता एवं राष्ट्रवाद को लेकर अभाविप छात्रों के बीच जाए।
वह इस कार्यक्रम का संचालन प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुमित सिंह ने किया, धन्यवाद ज्ञापन सीएम विधि महाविद्यालय के अध्यक्ष राकेश कुमार स्वर्णकार ने किया। वहीं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पिन्टु भंडारी ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के महासचिव उत्सव कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जया सिंह ,नगर छात्रा प्रमुख पूजा झा ,सोनम सिंह, लहेरियासराय प्रभारी आदित्य झा, चैतन्या झा इत्यादि कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया
वह इस कार्यक्रम की व्यवस्था प्रमुख शिवेंद्र नाथ, इस महाविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष बृजमोहन सिंह, कॉलेज मंत्री अतुल चौधरी, नरेंद्र कुमार, उज्जवल आनंद, कुमार ,अनुपम ,आनंद, शिवानन्द शिवम, शुभम कुमार झा,पूजा कुमारी, अलका कुमारी, प्रीति कुमारी, अभिलाषा कुमारी ,शिवानी प्रिया, नेहा कुमारी ज्योत्सना , सशीत दर्जनों अन्य कार्यकर्त्ता इस कार्यशाला में उपस्थित थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…