Home Featured अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र एवं छात्राओं को सीएम कॉलेज में 65वीं बीपीएससी की निशुल्क कोचिंग
July 31, 2019

अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र एवं छात्राओं को सीएम कॉलेज में 65वीं बीपीएससी की निशुल्क कोचिंग

दरभंगा : जिले के आसपास के अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राएं जो इस वर्ष 65वीं बी०पी०एस०सी प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हो रहे हैं उनके लिए एक सुनहरा अवसर है। स्थानीय सी०एम० कॉलेज, दरभंगा में निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था की जा रही है। डॉक्टर मुश्ताक़ अहमद, प्रधानाचार्य ने बताया कि जो छात्र-छात्राएं 65वी बिहार लोक सेवा आयोग की पी०टी० प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पंजीयन करा चुके हैं वैसे छात्र इसमें शामिल हो सकते हैं। इस निशुल्क कोचिंग के लिए कॉलेज से निशुल्क आवेदन-पत्र दिनांक एक अगस्त से चार अगस्त 2019 तक प्राप्त कर सकते हैं। पाँच अगस्त को जांच परीक्षा होगी और 6 अगस्त से वर्ग प्रारंभ हो जाएगी। बता दूँ कि विगत वर्ष भी निशुल्क कोचिंग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार सरकार, पटना के सौजन्य से चलाया गया था जिसकी नोडल एजेंसी मौलाना मजहरुउल हक अरबी व फारसी विश्वविद्यालय, पटना है। विगत वर्ष का परिणाम उत्साहवर्धक यानी 21 छात्र सफल हुए थे। इस कोचिंग में पुस्तकें एवं पाठ्य सामग्री भी निशुल्क दी जाती है

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…