Home Featured विधायक ने बाढ़ राहत कार्य के जायजा के साथ किया चेक वितरण।
August 1, 2019

विधायक ने बाढ़ राहत कार्य के जायजा के साथ किया चेक वितरण।

घनश्यामपुर : बाढ़ आपदा के में मृत हुए लोगों के परिजनों को गुरुवार की दोपहर घनश्यामपुर प्रखंड मुख्यालय पर स्थानीय विधायक अब्दुल बारी सिद्दीकी ने आपदा विभाग से मिलने वाली सरकारी राशि 4 लाख रुपये का चेक दिया गया।इस मौके पर बुधवार को घनश्यामपुर प्रखंड के देउरी गांव में 40 वर्षीय महिला के दोनों बच्चों के हाथ में 4 लाख का चेक दिया गया वहीं पिछले दिनों घनश्यामपुर प्रखंड के पोहद्दी बेला गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से 13 वर्षीय मौसम कुमार देव की मौत हो गई कि जिसके माता को 04 लाख रुपये का चेक दिया गया।विधायक अब्दुल बारी सिद्दीकी ने दोनों मृतक के परिजन से कहा कि मिलने वाली सरकारी सहायता की राशि को बच्चों के नाम से जमा कर दिया जाना चाहिए जिससे कि बच्चों की पढ़ाई लिखाई साथ दूसरे किसी विशेष अवसर पर पैसा का सही उपयोग हो सके।जिसके बाद सिद्दीकी ने बाढ़ राहत कार्य का जायजा लिया और कुमरौल में तटबंध पर विस्थापित लोगों के बीच सामुदायिक किचन चलवाते रहने के लिए कहा साथ ही जिन जगहों पर पानी खत्म हुई है ऐसे जगहों पर बिलीचिंग पाउडर का छिड़काव करवाने को कहा।इस मौके पर सीओ दीनानाथ कुमार,बीडीओ शम्स तबरेज आलम,प्रमुख मुंद्रिका देवी,जिप सदस्य दीपक मिश्रा,उप-प्रमुख नसर नवाब,मुखिया पति संतोष कुमार साहू,नवल किशोर देव व अन्य कई लोग मौजूद रहे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…