Home Featured पीईटी 2019 में उतीर्ण छात्रों का नामांकन 6 अगस्त से।
August 1, 2019

पीईटी 2019 में उतीर्ण छात्रों का नामांकन 6 अगस्त से।

दरभंगा:ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में पीईटी – 2019 से उत्तीर्ण छात्रों का नामांकन हेतु काउंसलिंग छ: अगस्त से प्रारंभ किया जा रहा है । छात्र कल्याण अध्यक्ष प्रो० रतन कुमार चौधरी ने बताया कि काउंसलिंग हेतु कुल पॉंच केंद्र बनाए गए हैं। नरगोना परिसर स्थित स्नातकोत्तर भौतिकी विभाग में भूगोल ,गणित एवं भौतिक शास्त्र के छात्रों का काउंसलिंग होगा । वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग में बाणिज्य विषय के छात्रों का, वनस्पति शास्त्र विभाग में रसायन शास्त्र, जंतु शास्त्र का , मनोविज्ञान विभाग में अंग्रेजी एवं मनोविज्ञान का तथा राजनीति शास्त्र विभाग में इतिहास विषय के छात्रों का काउंसलिंग सुनिश्चित किया गया है । काउंसिलिंग सुबह दस बजे से शाम पॉंच बजे तक होगा। काउंसिलिंग हेतु सिर्फ प्रत्येक विषयों में सीट के अनुरूप अभ्यर्थियों को ही बुलाया गया है। काउंसिलिंग समाप्ति के उपरांत जो अभ्यर्थी अनुपस्थित रहेंगे उन शेष बची सीटों पर मेधा सूची से कोटि बार रिक्त सीटों को भरा जाएगा। ज्ञात हो कि 30 मई को पी ई टी -2019 की परीक्षा इन विषयों के लिए आयोजित की गई थी ।पी ई टी में प्राप्त अंक के आधार पर मेधा सूची पूर्व में ही वेबसाइट पर प्रकाशित कर दी गई थी। वह सूची छात्रों की मेधा सूची थी।अब उस मेधा सूची के आधार पर सीटों की संख्या को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा निर्गत 100% रोस्टर प्रणाली को लागू करते हुए छात्रों को प्रत्येक विषय में सीटों की संख्या के अनुरूप काउंसलिंग हेतु बुलाया गया है ।सभी विषयों के कॉन्सलिंग लिस्ट विश्वविद्यालय वेबसाइट पर डाल दी गई है। तथा कॉन्सलिंग का शेड्यूल भी वेबसाइट पर डाल दिया गया है। छात्र काउंसिलिंग लिस्ट से अपने क्रमांक के आधार पर सेड्यूल से काउंसिलिंग की तिथि जान सकते हैं। जिन छात्रों को काउंसलिंग हेतु बुलाया जा रहा है। उन छात्रों को आवेदन में जो मोबाईल नम्बर दिया गया है उस मोबाइल नम्बर पर मैसेज दिया गया है । मैसेज में उनके विषय में काउंसिलिंग सूची में वे कितने सीरियल नंबर पर हैं जानकारी दी गई है ।शेड्यूल देखकर काउंसलिंग में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है। जो छात्र काउंसलिंग में निर्धारित समय पर नहीं आएंगे उनका नामांकन हेतु दावा समाप्त हो जाएगा। क्योंकि मेधा सूची में सीटों के बाद भी छात्र खड़े हैं जिन्हें अनुपस्थित होने की स्थिति में बुलाया जाएगा ।छात्रों को काउंसिलिंग में अपने साथ ऑनलाइन आवेदन के समय जो प्रपत्र उन्होंने डाउनलोड किया था उसकी प्रति तथा स्नातक के अंक- पत्र की प्रति साथ में लाना होगा। काउंसिलिंग के उपरांत छात्रों द्वारा चुने गए विभाग व महाविद्यालय के लिए उस विषय के विभागाध्यक्ष द्वारा आवंटन पत्र जारी किया जायेगा ।उक्त आवंटन पत्र को लेकर छात्र आवंटित विभाग या महाविद्यालय में जाएंगे ।जहां उनको नामांकन हेतु आवश्यक प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी और जांच के उपरांत नामांकन सुनिश्चित की जाएगी ।छात्रों को काउंसलिंग केंद्र पर अपनी उपस्थिति 9:00 बजे तक सुनिश्चित करना होगा। पूर्व की भांति प्रत्येक विषय के विभागाध्यक्षों को कोंसिलिग चेयरमैन एवं प्रत्येक केंद्र के विभागाध्यक्षों को कोंसिलिग कोऑर्डिनेटर बनाया गया है।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…