Home Featured पूजा समिति की बैठक में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने का लिया गया निर्णय।
September 1, 2019

पूजा समिति की बैठक में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने का लिया गया निर्णय।

बहेड़ा प्रतिनिधि : आगामी दुर्गा पूजा को धूमधाम से मनाने को लेकर दुर्गा पूजा समिति द्वारा लतिफुल्लाहपुर बहेड़ा स्थित भालसरी दलान पर समिति के अरुण कुमार लाल दास उर्फ खोखा बाबू की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें विगत वर्ष में किए गए खर्च का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया । बैठक में समिति के सदस्यों ने नये सचिव के रूप में आशीष रंजन दास उर्फ बीपी सिंह, उप सचिव के लिए चंदन कुमार दास, देवेन्द्र कुमार लाल दास उर्फ लक्ष्मण जी को अध्यक्ष तथा कोषाध्यक्ष के लिए अजित कुमार दास के नामों का प्रस्ताव दिया। जिसमें समिति के सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से मंजूरी दिया गया । इसके अलावे नवनियुक्त पूजा समिति में मार्गदर्शन मंडल में श्यामाकांत लाल दास, सुधीर कुमार मल्लीक, पवन कुमार दास , विनय शंकर दास , सुनील कुमार दास बच्चन जी, कमलेश चन्द्र दास, अरुण कुमार लाल दास, लक्ष्मीकान्त दास, दिगम्बर लाल दास,राजकुमार लाल दास, शेषनाथ दास, उमेश कान्त मल्लीक ,पुनीत कुमार दास ,ब्रजनन्दन लाल दास, राम कुमार लाल दास ,बिजेन्द्र दास , दामोदर लाल दास एवं बिपिन राय को मनोनीत किया गया ।समिति के भंडारी संतोष कुमार दास होंगे । समिति के सदस्यों में डॉ सावन कुमार ,फुसलेंद्र कुमार, रिंकू कुमार दास, रवीन्द्र कुमार ,सोनू कुमार दास ,सुनील सौरभ ,प्रिंस पिंकू, दिवाकर लाल दास , बिपुल कुमार दास ,छेदी मंडल ,नीरज कुमार ,संजीत कुमार दास ,मन्नू दास , विकाश मल्लीक , कुन्दन कुमार दास का मनोनयन किया गया । बैठक में विधि विधान से पूजा करने हेतु पंडित उदय चन्द्र मिश्र , रामकुमार झा और रामभजन झा को पुरोहित तथा मूर्ति निर्माण हेतु विगत वर्षों की भांति शिवनारायण पंडित के नामों का निर्णय लिया गया ।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…