Home Featured चांद दिखते ही धूमधाम से शुरू हुआ मोहर्रम का त्यौहार।
September 1, 2019

चांद दिखते ही धूमधाम से शुरू हुआ मोहर्रम का त्यौहार।

देखिये वीडियो भी।

देखिये विडियो भी👆

दरभंगा:इस्लामिक कैलेंडर का पहला महीना मोहर्रम का होता है और इस महीने को हज़रत इमाम हुसैन की शहादत के लिए याद किया जाता है।शनिवार की शाम को मोहर्रम का चाँद दीखते ही मुस्लिम समुदाय द्वारा इमामबाड़ों व कर्बला की साफ सफाई, रंग रोगन का काम शुरू हो गया।कर्बला के शहीदों की स्मृति में दस दिन तक विभिन्न प्रकार के होते हैं। इस कड़ी की शुरुआत रविवार को शहर के किलाघाट चौक से हुई जहाँ से विभिन्न क्षेत्रों से आए अखाड़ों को लेकर जिला मोहर्रम कमिटी के अध्यक्ष सिबगतुल्लाह उर्फ़ डब्बू खान, महासचिव कलीमुद्दीन उर्फ़ रुस्तम कुरैशी के नेतृत्व में सरदार मोहम्मद खलिकुज़्ज़मां उर्फ़ पप्पू आगे बढ़े।ज़िला मोहर्रम कमिटी के संयुक्त सचिव शाह मोहम्मद शमीम के मुताबिक परंपरानुसार पहली मोहर्रम को अधिकतर अखाड़े शहर के प्रसिद्ध दरगाह हज़रत भीखा शाह सैलानी परिसर से मिट्टी लेकर अपने अपने क्षेत्र के इमामबाड़ों पर रखते हैं।रविवार को ज़िला मोहर्रम कमिटी के संरक्षकों, पदाधिकारियों व शांति समिति सदस्यों की देख रेख में दर्जनों अखाड़े एक साथ किलाघाट से निकले। सभी अखाड़ा नगर थाना, शिवाजी नगर, टॉवर चौक, भगत सिंह चौक, मिर्ज़ापुर, खानकाह चौक, कोतवाली ओपी, भठियारी सराय चौक के रास्ते भीखा शाह सैलानी दरगाह परिसर पहुंचा और दरगाह परिसर से मिट्टी लेकर अपने अपने क्षत्र के इमामबाड़े पर रखा।वहीं अन्य मोहल्लों के अखाड़े भी देर रात तक मिट्टी लाने की रस्म में लगे रहे।एक तरफ जहाँ मिट्टी लाने की रस्म अदा की जा रही है तो दूसरी तरफ कई जगहों पर जलसा की तैयारी चल रही है, जिसमे कर्बला की जंग, इमाम हुसैन की शहादत, धर्म की रक्षा आदि विषयों पर विद्वानों द्वारा संबोधन होगा।आपको बता दें कि दरभंगा ज़िला मोहर्रम कमिटी के कार्यालय परिसर में भी दस दिनों तक रोज़ाना शाम को ज़िक्र ए शोहदा-ए-कर्बला का आयोजन किया गया है, और दरगाह भीखा शाह सैलानी परिसर में 5 सितम्बर की शाम को जलसा ज़िक्र-ए-कर्बला की तैयारी चल रही है।रविवार को निकले अखाड़े में  संरक्षक अजीमुद्दीन कुरैशी उर्फ़ मोईन कुरैशी व जहजंगीर कुरैशी, उपाध्यक्ष इंजिनीयर इश्तेयाक, आरसी अंसारी, अकरम कुरैशी, आफ़ताब अली, हबीब हुसैन, संयुक्त सचिव मोहम्मद कोनैन, मोहम्मद शमीम आलम, रिज़वान खान, ज़ेयाउल हक, इज़हार अहमद, लाल बाबू अंसारी, रफ़ी नश्तर, मोबिनुद्दीन कुरैशी,आरज़ू, मोहम्मद तनवीर, सरवर कमाल अंसारी, कोषाध्यक्ष पप्पू खान, गुलाम मोहम्मद आदि के नाम उल्लेखनीय है।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…