Home Featured देशस्तरीय मिथिला चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन।
September 2, 2019

देशस्तरीय मिथिला चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन।

दरभंगा :विद्यापति सेवा संस्थान, दरभंगा के संरक्षण में “मैथिल मंच” और “सखी-बहिनपा : मिथिलानी समूह” के संयुक्त तत्वावधान में

मिथिला की हृदयस्थली दरभंगा में “मिथिला कला रक्षा संकल्प” का प्रण लेते हुए “मिथिला चित्रकला प्रतियोगिता (मिथिला पेंटिंग)” का आयोजन किया जा रहा है। मिथिला पेंटिंग से जुड़े देशभर के घरेलू और प्रशिक्षित कलाकारों को आगे लाने और प्रोत्साहित करने का यह एक अनुपम प्रयास है । इस आयोजन के संयोजक आशीष चौधरी और मणिभूषण ‘राजू’ के अनुसार यह प्रतियोगिता अपने आप में बहुत सारी विशिष्टता लिए हो रही है। पहली यह कि इसमें देश-विदेश के कलाकार भाग ले रहे हैं, कलाकार कुछ नियमों के साथ अपने घर से ही इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं और सबसे बड़ी बात कि इस तरह की प्रतियोगिता आजतक किसी गैर-सरकारी संस्था द्वारा नहीं की गयी है, ये प्रथम बार है जब इस स्तर की मिथिला चित्रकला की प्रतियोगिता हो रही है। इस प्रतियोगिता में प्रोत्साहन के रूप में
प्रथम पुरस्कार : 21000/-
द्वितीय पुरस्कार : 11000/-
तृतीय पुरस्कार : 5100/-
प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 13 सितंबर 2019 है।प्रतियोगिता का समापन नवंबर के प्रथम सप्ताह में पुरस्कार वितरण समारोह के संग होगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु, नियम, विधि या अन्य किसी जानकारी के लिए इन नंबरों पर सम्पर्क कर सकते हैं: 8207820236,
9958889191
8544661250,
8826566136 या [email protected]

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…