Home Featured छोटाईपट्टी पंचायत में बन रहे सचिवालय में घोर अनियमितता को लेकर ग्रामीण आक्रोशित।
September 3, 2019

छोटाईपट्टी पंचायत में बन रहे सचिवालय में घोर अनियमितता को लेकर ग्रामीण आक्रोशित।

दरभंगा:सदर प्रखंड क्षेत्र के छोटाईपट्टी पंचायत भवन परिसर के बगल में बन रहे पंचायत सचिवालय भवन बनने के समय से ही विवादों के घेरे में रहा है। इस भवन हेतु जमीन का अधिग्रहन भी सरकारी मानकों से नहीं किया गया है। भवन का निर्माण घने जंगल को काटकर किया गया है। भवन निर्माण मे निम्न स्तर का सरिया, बालू, सिमेन्ट और ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। भवन निर्माण की शुरूआत 2018 के मध्य से ही चल रही है। इसको लेकर दिसम्बर 2018 में ग्रामीणों के द्वारा जिलाधिकारी और जिला पंचायती राज पदाधिकारियों को आवेदन भी दिया गया है। जिस पर कोई कारवाई नहीं देखते हुए ग्रामीण शरद कुमार सिंह के द्वारा सदर अनुमण्डल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहाँ अप्रील माह मे परिवाद वाद दायर किया गया। जिसका अंतिम फैसला 21 अगस्त 2019 को प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के जाँचोपरांत प्रतिवेदन पर अ०लो० शि० पदा० सदर ने दिया। जिसपर असंतुष्ट होकर पुनः ग्रामीण शरद कुमार सिंह के द्वारा जिला अपर समाहर्ता के यहाँ प्रथम अपील हेतु आवेदन दिया गया। प्रखण्ड विकास पदाधिकारी के प्रतिवेदन से ग्रामीण काफी आक्रोशित थें और वे इसे तथ्यविहीन भी बता रहे थे। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि इसको लेकर स्थानीय मुखिया अमरजीत सिंह और प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को कई बार मौखिक रूप से कहा गया है। मगर वे दोनों इसमें अपने आप को लाचार बताते है। इससे यह प्रतीत होता है कि यह भ्रष्टाचार सरकारी स्तर और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मिली भगत से हो रही है। मौके पर प्रतिवेदन में नामित व्यक्ति उमेश सिंह ने कहा कि हमें किसी पदाधिकारी से कोई बातचीत नही हुई हैं। मेरा नाम बेवजह डाल दिया गया है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि अगर विभागीय स्तर पर इसकी जाँच कर दोषियों पर कारवाई नहीं होती हैं तो अतिशीघ्र हमलोग आन्दोलन करेंगे।

मौके पर शरद कुमार सिंह, जदयू पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंह, राजीव सिंह, पप्पू सिंह, वार्ड सदस्य बेचन सिंह, दानीलाल महतो, जदयू जिलाउपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ‘फुलबाबू, मिथिलेश सिंह ‘संतोष’, सुभाष सिंह, मुकुल सिंह, प्रिंस सिंह, गोलू सिंह, नैतिक सिंह, उमेश सिंह, सोनू सिंह, अखिलेश सिंह, अमोद सिंह, आदि दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे।

Share

Check Also

पुलिस की दबिश बढ़ता देख गैंग रेप के आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण।

दरभंगा: जिले के बड़गांव थाना क्षेत्र के एक गांव की 13 साल की नाबालिग के साथ नशीली पदार्थ प…