Home Featured 52वें गीता जयंती समारोह का हुआ शुभारंभ।
December 4, 2022

52वें गीता जयंती समारोह का हुआ शुभारंभ।

दरभंगा: लहेरियासराय चट्टी चौक  स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में रविवार को 52वें गीता जयंती समारोह का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन करते हुए सांसद गोपाल जी ठाकुर ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से सामाजिक माहौल में भक्ति भाव की जागृति होती है। उन्होंने कहा कि गीता में भगवान कृष्ण ने फल की चिंता किए बगैर कर्म करने का संदेश दिया है। हम सबों को उन्हीं के इस संदेश का अनुकरण करना है। कर्म अच्छा होगा तो भगवदकृपा से फल स्वत मनोनुकूल प्राप्त होगा ही।

Advertisement

राजगीर से आए कथावाचक सुधानंद स्वामी ने कहा कि यह जीव नाना प्रकार के जंजाल में फंसा हुआ है और इन जंजालों से मुक्ति का एक ही मार्ग है और वो है भगवत चिंतन। कार्यक्रम के प्रारंभ में आयोजन समिति के अध्यक्ष कोमल कांत झा, सचिव प्रमोद कुमार मिश्र आदि ने सांसद का स्वागत किया।

Share

Check Also

दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एवं पोस्टल ट्रेनिंग सेंटर के बीच हुआ ऐतिहासिक समझौता।

दरभंगा: दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एवं पोस्टल ट्रेनिंग सेंटर दरभंगा के बीच एक ऐतिहासिक सम…