Home Featured अगलगी से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन।
December 10, 2022

अगलगी से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन।

दरभंगा: शहर के कोतवाली चौक के समीप शुक्रवार की देर रात लगभग दो बजे एक स्पोर्ट्स सामग्री एवं बेल्ट की दुकान में आग लग गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। अगलगी की इस घटना से दुकान में रखे लाखों का सामान जलकर राख हो गया। घटना की सूचना के बाद कोतवाली ओपी पुलिस द्वारा मामले को गंभीरता से नहीं लेने को लेकर स्थानीय लोगों ने शनिवार की सुबह रोड जाम कर प्रदर्शन किया।

Advertisement

लोगों का कहना था कि किसी असामाजिक तत्व के द्वारा दुकान में आग लगा दी गई है। सड़क पर लगे सरकारी सीसीटीवी का फुटेज देखा गया तो कुछ भी नहीं दिखा। घटना से कुछ देर पहले और उसके बाद का फुटेज ही गायब था। इसके बाद लोगों का गुस्सा बढ़ता गया और कोतवाली ओपी अध्यक्ष पर तरह तरह का आरोप लगा रहे थे। दुकानदार मो सादाब ने बताया कि आग लगने के करीब दो घंटे बाद उन्हें सूचना दिया तब वे पहुंचे। बगल में ओपी होने के बावजूद पुलिस नहीं पहुंची थी। दुकानदार किसी व्यक्ति द्वारा आग लगा देने की बात कह रहा था। जबकि पुलिस का कहना है जानकारी मिलते ही आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया था। लहेरियासराय थानाध्यक्ष कुमार कीर्ति ने बताया कि उन्हें जैसे ही सूचना मिली तो थाना से अग्निशमन दस्ता को भेजा जो तुरंत आग पर काबू पा लिया। ओपी पुलिस भी मौके पर पहुंची थी।

Share

Check Also

मतदाता फोटो पर्ची वितरण कार्य में लाएं तेजी: डीएम।

दरभंगा: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी राजीव रौशन ने कहा कि जिले में शत प्रतिशत मत…