Home Featured मैथली परिधान में भव्य शोभायात्रा के साथ अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन का होगा शुभारंभ।
December 18, 2022

मैथली परिधान में भव्य शोभायात्रा के साथ अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन का होगा शुभारंभ।

दरभंगा: मैथिली अधिकार दिवस के रूप में दो दिवसीय 20वें अंतरराष्ट्रीय मैथिली सम्मेलन की शुरुआत 22 दिसंबर को तिरुपति (आन्ध्र प्रदेश) के प्रसिद्ध भगवान व्यंकटेश्वर बालाजी के दर्शन उपरांत मैथिल परिधान में भव्य शोभायात्रा के साथ होगी। जबकि संध्या बेला में श्री वेंकटेश्वर विश्वविद्यालय के सभागार में मंगलाचरण के साथ उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। पहले दिन के कार्यक्रम में मिथिला रत्न सम्मान समारोह एवं महाकवि विद्यापति संगीत मिथिलावासी एवं तिरूपति एवं इसके आसपास रहने वाले प्रवासी मैथिलों के विशेष आकर्षण के केंद्र में होगा।

Advertisement

जानकारी देते हुए विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ बैद्यनाथ चौधरी “बैजू” ने बताया कि दूसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ अपराह्न दो बजे मिथिला मैथिली के उत्कर्ष विषयक विचार गोष्ठी से होगा। संगोष्ठी प्रभारी मणिकांत झा के संचालन में होने वाली इस संगोष्ठी में मिथिला वासी एवं प्रवासी दोनों प्रतिभागी अपने विचार रखेंगे। जबकि संध्या वेला में वरिष्ठ कवि डॉ जयप्रकाश चौधरी जनक के संचालन में विविध भाषा कवि गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दूसरे दिन के कार्यक्रम का समापन संस्थान के सचिव प्रो जीवकांत मिश्र के संयोजन में आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से होगा। भाग लेने वाले मिथिला के सैकड़ों प्रतिनिधियों सहित आम मैथिल जन का जत्था सोमवार की शाम गंगासागर एक्सप्रेस से कोलकाता के लिए रवाना होगा और फिर वहां से हमसफर एक्सप्रेस से गंतव्य पर पहुंचेगा।

Share

Check Also

दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एवं पोस्टल ट्रेनिंग सेंटर के बीच हुआ ऐतिहासिक समझौता।

दरभंगा: दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एवं पोस्टल ट्रेनिंग सेंटर दरभंगा के बीच एक ऐतिहासिक सम…