हत्या के जुर्म में दो अभियुक्त दोषी करार, नौ फरवरी को होगा सजा निर्धारण।
दरभंगा: अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय प्रिय की अदालत ने मंगलवार को रत्नोपट्टी के संतोष साह की हत्या के जुर्म में रत्नोपट्टी गांव के ही बादल कुमार और अक्षय कुमार को दोषी करार दिया है।
अपर लोक अभियोजक चमक लाल पंडित ने सफल प्रयास से हत्यारोपी द्वय को दोषी करार दिया गया है। एपीपी पंडित के अनुसार 23 मई 2021 की रात साढ़े नौ बजे में हत्यारोपी द्वय ने जय किशुन साह के पुत्र संजय साह को घर से बुलाकर ले गया। दूसरे दिन सुबह में संतोष का शव मिला। मृतक के पिता जय किशुन साह ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। में सजा अवधि निर्धारण के लिए 9 फरवरी की तिथि तय की गई है।
विश्वविद्यालय परिसर में महिला गार्ड और छात्र नेता के बीच हुई भिड़ंत, आरोपी छात्र नेता गिरफ्तार।
देखिए वीडियो भी दरभंगा: दरभंगा का ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय इनदिनों अपने शैक्षणिक…