Home Featured हत्या के जुर्म में दो अभियुक्त दोषी करार, नौ फरवरी को होगा सजा निर्धारण।
February 6, 2024

हत्या के जुर्म में दो अभियुक्त दोषी करार, नौ फरवरी को होगा सजा निर्धारण।

दरभंगा: अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय प्रिय की अदालत ने मंगलवार को रत्नोपट्टी के संतोष साह की हत्या के जुर्म में रत्नोपट्टी गांव के ही बादल कुमार और अक्षय कुमार को दोषी करार दिया है।

Advertisement

अपर लोक अभियोजक चमक लाल पंडित ने सफल प्रयास से हत्यारोपी द्वय को दोषी करार दिया गया है। एपीपी पंडित के अनुसार 23 मई 2021 की रात साढ़े नौ बजे में हत्यारोपी द्वय ने जय किशुन साह के पुत्र संजय साह को घर से बुलाकर ले गया। दूसरे दिन सुबह में संतोष का शव मिला। मृतक के पिता जय किशुन साह ने नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई। में सजा अवधि निर्धारण के लिए 9 फरवरी की तिथि तय की गई है।

Advertisement
Share

Check Also

एम्स निर्माण को स्वीकृति मिलने पर सांसद ने व्यक्त किया हर्ष, कहा – आठ करोड़ मिथिलावासी होंगे लाभान्वित।

दरभंगा: एम्स निर्माण का जल्द शुरू होने के लिए केंद्रीय टेक्निकल टीम के निरीक्षण रिपोर्ट के…