Home Featured हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम।
February 10, 2024

हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम।

दरभंगा: जिला के गौड़ा बौराम बिरौल-गंडौल 17 नंबर सड़क को शनिवार की शाम चतरा से आए आक्रोशित लोगों ने जाम कर दिया। बरगांव ओपी क्षेत्र के पुनाछ चौक पर बांस बल्ले लगाकर घंटों प्रदर्शन किया गया। मालूम हो कि शुक्रवार को कमला बलान के बाएं तटबंध के चतरा चौक पर एक युवक की मौत हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आने से हो गई थी। इसी से आक्रोशित लोगों ने अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताई। आसपास की दो थानों की पुलिस के मौके पर पहुंची। जिसके बाद वहां के लोगों को समझाया गया। फिर मामला शांत हुआ।

Advertisement

शनिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद शव के गांव पहुंचते हीं लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया। जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने किसी तरह के खोज खबर नहीं ली। इससे लोग नाराज थे।

Advertisement

देखते ही देखते हाईवे पर वाहनों की 3 किलोमीटर की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंचे जमालपुर थानाध्यक्ष राहुल कुमार, बरगांव ओपी अध्यक्ष कल्पना कुमारी, बीडीओ उमेश कुमार सिंह ने सभी तरह की मदद का आश्वासन दिया। करीब 6 बजे जाम हटाया गया और वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया गया।

Share

Check Also

एम्स निर्माण को स्वीकृति मिलने पर सांसद ने व्यक्त किया हर्ष, कहा – आठ करोड़ मिथिलावासी होंगे लाभान्वित।

दरभंगा: एम्स निर्माण का जल्द शुरू होने के लिए केंद्रीय टेक्निकल टीम के निरीक्षण रिपोर्ट के…