Home Featured कुलपति ने किया 12 स्नातकोत्तर विभागों का औचक निरीक्षण।
February 19, 2024

कुलपति ने किया 12 स्नातकोत्तर विभागों का औचक निरीक्षण।

दरभंगा: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो संजय कुमार चौधरी ने सोमवार को 12 स्नातकोत्तर विभागों का औचक निरीक्षण किया। इनमें संस्कृत, समाजशास्त्र, उर्दू, भूगोल, दर्शनशास्त्र, मैथिली, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, हिन्दी, अर्थशास्त्र, इतिहास एवं मनोविज्ञान विभाग शामिल हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित विभागों के अध्यक्षों, शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र- छात्राओं से बातचीत करते हुए विभागों में उपलब्ध सुविधाओं एवं समस्याओं से भी रूबरू हुए।

Advertisement

उन्होंने आवश्यकतानुसार विभिन्न विभागों में महत्वपूर्ण दिशा- निर्देश भी दिया। निरीक्षण के क्रम में कुलपति के साथ मानविकी संकायाध्यक्ष प्रो ए के बच्चन, राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो मुनेश्वर यादव, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो मंजू राय, अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो अम्बरीश झा तथा समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो मो शाहिद हसन आदि विभागाध्यक्ष भी शामिल थे।

Share

Check Also

एम्स निर्माण को स्वीकृति मिलने पर सांसद ने व्यक्त किया हर्ष, कहा – आठ करोड़ मिथिलावासी होंगे लाभान्वित।

दरभंगा: एम्स निर्माण का जल्द शुरू होने के लिए केंद्रीय टेक्निकल टीम के निरीक्षण रिपोर्ट के…