Home Featured बुर्का पहनकर वोट करने पर लगे रोक: सांसद।
May 23, 2024

बुर्का पहनकर वोट करने पर लगे रोक: सांसद।

दरभंगा: मधुबनी के सांसद डॉ. अशोक यादव ने गुरुवार को मीडिया कर्मियों से बात करते हुए जाले के देवरा-बंधौली में गत 20 मई को मतदान के बाद थाने पर हुए हंगामे पर कहा कि मैं चुनाव आयोग से मांग करता हूं कि वह बुर्का पहनकर मतदान करने पर रोक लगाए।

Advertisement

उन्होंने कहा कि हक्कानिया मदरसा बूथ संख्या 85 पर योजनाबद्ध तरीके से बुर्के की आड़ में बोगस वोटिंग करायी गयी है। दोनों महिलाएं एक बार मतदान करने के बाद बुर्के की आड़ में दूसरी बार मतदान करते पकड़ी गईं। पुलिस ने जब उन्हें गिरफ्तार किया तो नाजायज तरीके से मजमा बनाकर उन्हें थाने से जबरन छुड़ा लिया गया। जो लोग बाहर रहते हैं उनके नाम पर भी मतदान किया गया। ये लोग पहले भी इस तरह के काम कर चुके हैं। इससे लगते है कि ये लोग लोकतंत्र की हत्या करना चाहते हैं।

Share

Check Also

एम्स निर्माण को स्वीकृति मिलने पर सांसद ने व्यक्त किया हर्ष, कहा – आठ करोड़ मिथिलावासी होंगे लाभान्वित।

दरभंगा: एम्स निर्माण का जल्द शुरू होने के लिए केंद्रीय टेक्निकल टीम के निरीक्षण रिपोर्ट के…